लोहारू मामले में गिरी गाज, थाना प्रभारी लाइन हाजिर, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP का तबादला

Female Teacher Murder

Action taken in Loharu case: भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान लेने के बाद भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। लोहारू थाना प्रभारी अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।

मामले में लापरवाही बरतने के कारण महिला एएसआई शकुंतला और डायल 112 की ईआरवी टीम के तीन सदस्यों को निलंबित किया गया है। ढाणी लक्ष्मण की रहने वाली मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल के लिए निकली थी। उसका शव 13 अगस्त को सिंघानी में नहर के पास मिला। शव का भिवानी सामान्य अस्पताल और रोहतक पीजीआई में दो बार पोस्टमार्टम किया गया है।

ढिगावा में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। सोहांसरा, लोहारू और आसपास के गांवों में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। धरना प्रदर्शन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने आईजी से मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय दिया है। उन्होंने आंदोलन को प्रदेश स्तर पर ले जाने और चक्का जाम की चेतावनी दी है।

रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने बताया कि छह पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की वहीं आईजी वाई पूर्ण कुमार से ढिगावा में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे 21 सदस्यों की कमेटी ने लोहारू के लोक निर्माण विश्राम गृह में मुलाकात की। कमेटी सदस्य कपूर सिंह प्रधान ने कहा कि चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की लापरवाही को नकारा नहीं जा सकता। चार दिन बाद भी पुलिस की जांच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। यदि 48 घंटों में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो चक्का जाम कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगा। शुक्रवार को दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे भी ग्रामीणों ने कई घंटे जाम रखा।

महिला शिक्षिका की रोहतक पीजीआई में दोबारा हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें तेजधार हथियार से बेरहमी से गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है। वहीं दुष्कर्म को लेकर रिपोर्ट में संशय बना है। जिसको लेकर बिसरा रिपोर्ट भी मधूबन भेजी गई है। शव की दोनों आंखें व कई अंग गायब हैं।