गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में एक्शन, कोर्ट की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी निलंबित

गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में एक्शन, कोर्ट की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी निलंबित

Sanjeev Jeeva Murder Case

Sanjeev Jeeva Murder Case

लखनऊ: Sanjeev Jeeva Murder Case: जीवा की सुरक्षा में लगे छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इन पुलिसकर्मियों पर कचहरी परिसर के प्रवेश गेट पर चेकिंग नहीं का गंभीर आरोप है। इसके कारण आरोपी कोर्ट में असलहा लेकर दाखिल हो गया था।

लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में मुख्य आरक्षी सुनील दुबे, मोहम्मद खालिक, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव, आरक्षी धर्मेंद्र और महिला आरक्षी निधि देवी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की कार्रवाई की गई है। उधर, एसआईटी ने जीवा को जेल से सुरक्षा घेरे में लेकर आने वाले 10 पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें दो दारोगा, चार मुख्य आरक्षी और चार आरक्षी शामिल हैं।

बता दें कि भरी अदालत में मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। हत्या के बाद मौके पर ही हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था।

फुटेज की पड़ताल के बाद पूरा घटनाक्रम होगा स्पष्ट (The whole incident will be clear after the investigation of the footage)

पुलिस न्यायालय में अर्जी देकर अदालत में लगे कैमरे का फुटेज मांगेगी। फुटेज की पड़ताल के बाद पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो जाएगा। इससे ये भी पता चलेगा कि विजय इससे पहले कितनी बार कोर्ट रूम में आया था। यही नहीं कुल कितने दिन तक आरोपी ने रेकी की थी, इसकी जानकारी के लिए कचहरी परिसर में लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गुरुवार को पुलिस की कई टीम कचहरी में मुस्तैद रही।

मोबाइल फोन से सुराग तलाश रही पुलिस (Police looking for clues from mobile phone)

पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद मोबाइल फोन का डाटा खंगाला है। आरोपी ने फोन से कई मैसेज डिलीट कर दिए थे। आखिरी बार आरोपी की किससे बात हुई थी, इसके लिए पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाया है।

यह पढ़ें:

लखनऊ कोर्ट में खौफनाक शूटआउट, VIDEO; कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, पेशी पर आया था

दहेज हत्या में पति व ससुर को सात वर्ष की सजा

शादी के बाद भी बेटी से हैवानियत करता रहा बाप, बीवी को मिला मोबाइल फोन और भंडाफोड़ हो गया