Action against open drinking outside liquor shops in Haryana:

हरियाणा में ठेकों के बाहर खुलेआम शराब पीने पर एक्शन: डीजीपी के निर्देश जारी, होगी ये कार्रवाई

undefined

Action against open drinking outside liquor shops in Haryana:

Action against open drinking outside liquor shops in Haryana:  हरियाणा में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शराब ठेकों के बाहर की तस्वीरें इस अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रही हैं। यहां लोग खुलेआम ठेकों के सामने शराब पीते देखे जा रहे हैं, जबकि इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

कुछ समय पहले हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए थे। इन निर्देशों में स्पष्ट कहा गया था कि शराब के ठेकों के बाहर कोई भी व्यक्ति बैठकर शराब नहीं पिएगा। उल्लंघन पाए जाने पर ठेका संचालक और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

शराब ठेके सुबह करीब छह बजे खुल जाते हैं। इसके बाद शराब पीने वाले लोग ठेकों पर पहुंचते हैं और शराब खरीदकर वहीं बाहर पीना शुरू कर देते हैं। शराब ठेकों के बाहर लगी रेहड़ियों के पास भी खड़े होकर लोग शराब पीते दिखाई देते हैं।

रात के समय अक्सर देखा जाता है कि लोग शराब ठेकों के बाहर बैठकर शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा करने लगते हैं। हालांकि, पुलिस गश्त के दौरान शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन विशेष रूप से ठेकों के सामने बैठकर शराब पीने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।