AAP MLA Ugoke's father passes away
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

आप विधायक उगोके के पिता का देहांत

Father-of-Labh-Singh

AAP MLA Ugoke's father passes away

AAP MLA's father passes away : लुधियाना। आम आदमी पार्टी के पंजाब के भदौड़ हलके से विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता दर्शन सिंह का देहांत हो गया है। वे 5 दिन से डीएमसी लुधियाना में भर्ती थे। चर्चा थी कि दर्शन सिंह ने सल्फास निगल ली है, जिस कारण उनकी हालत बिगड़ी, जबकि एमएलए ऊगोके ने कहा था कि उनके पिता की हार्ट बीट कम होने की वजह से समस्या आई है।

वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी जहरीली वस्तु निगलने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि दर्शन सिंह ने गलत दवा खा ली थी, जिस वजह से तबियत बिगड़ गई। विधायक ऊगोके के पिता की पार्थिव देह को कुछ देर में लुधियाना से उनके घर भदौड़ ले जाया जाएगा। डीएमसी अस्पताल में आम आदमी पार्टी के वर्करों का आना-जाना लगा है।

लाभ सिंह उगोके चुनाव से पहले गांव में ही मोबाइल मरम्मत करने की दुकान चलाया करते थे। विधायक ऊगोके ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 हजार से अधिक वोटों से हराया था। जिस समय दर्शन सिंह ने सल्फास निगली, उस समय विधायक उगोके चंडीगढ़ में पार्टी विधायकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें फोन पर जानकारी दी गई थी।

दर्शन सिंह की पत्नी बलदेव कौर ने कहा कि जहरीली वस्तु निगलने जैसी कोई बात नहीं है। दरअसल उनके पति को शुगर की दिक्कत है। आज सुबह जब उन्होंने दवा खानी थी तो गलती से दूसरी दवाई खाई गई, जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ गई थी और उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घर में किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ।