हरियाणा राज्य महिला आयोग के ऑफिस में युवती ने काटा बवाल

हरियाणा राज्य महिला आयोग के ऑफिस में युवती ने काटा बवाल

0e3f0c04-5fae-4145-9346-b16a1f190f67

Haryana State Women's Commission

रेप पीड़िता बन युवक को हनी ट्रैप में फंसाने वाली युवती पंचकूला में गिरफ्तार
महिला आयोग की जांच में शामिल होने आई तो खुला भेद, काटा बवाल, गुरुग्राम में केस दर्ज

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Haryana State Women's Commission: ह
रियाणा राज्य महिला आयोग के सेक्टर 4 स्थित मुख्यालय में एक युवती ने खूब बवाल काटा। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बताया कि युवती ने एक युवक पर उसके साथ रेप कर विदेश भागने की शिकायत दी, जिस पर फरीदाबाद पुलिस उसे अपने साथ आयोग के पास जांच में शामिल होने लाई थी। पुलिस का जांच में आरोप था कि युवती हनी ट्रैप में परिवार को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठना चाहती थी। युवती को पुलिस आज आयोग में लेकर पहुंची, जहां युवती ने पुलिस पर केस में कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। चेयरपर्सन ने कहा कि उन्होंने युवती की पूरी बात सुनी। युवक के परिजनों से संपर्क किया गया, जिसमें कई बातें युवती के आरोपों से बिल्कुल अलग मिली। जब कार्यालय में उन्होंने युवती से खुद की पहचान बारे पूछा तब उसने बताया कि वह गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रही। रेणु भाटिया ने कहा कि उन्हें तब संदेह हुआ जब युवती ने अभी तक पुलिस को अपनी पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं दिया। वहीं जब युवक के परिवार से बात की तो सामने आया कि युवती युवक के विदेश भागने के बाद उसके परिवार को परेशान करने लगी। पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज भी मिली जिसमें युवती युवक के घर पर रात को जाते समय दिखाई दी। परिवार को धमकी देती और उन्हें ब्लैकमेल करती देखी गई। परिवार के सदस्यों ने मोबाइल के वो चैट भी उनसे साझा किए हैं जो युवती ने परिवार को किए थे। जिससे पता लगता है कि युवती परिवार को ब्लैकमेल कर रही थी। 

प्रॉपर्टी डीलर है युवती, सहकर्मियों ने भी किया खुलासा

आयोग की चेयरपर्सन ने युवती के कारोबार के बारे पूछा तब उसने खुलासा किया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है। उन्हें संदेह हुआ कि जब पार्टी का काम करती है और खुद का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया तो युवती की मंशा पर संदेह हुआ। इसकी पुष्टि के लिए गुरुग्राम में युवती के साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की गई। वे युवती के लिए कमीशन एजेंट के तौर पर काम करते थे। कभी भी युवती ने उन्हें अपने बारे नहीं बताया। युवती ने अपने माता पिता के बारे भी कभी खुलासा नहीं किया। युवती ने मुंबई में अपने चाचा के होने की जानकारी दी है। उन्हें भी तलब किया जाएगा। 

भेद खुला तो भागने की कोशिश, चेयरपर्सन के ऑफिस में विवाद

आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने युवती के बर्ताव के बारे तुरंत पुलिस को सूचित किया तब सेक्टर 5 महिला थाना से पुलिस बुलाई गई। युवती तब भी बवाल करने पर तुली रही। जब अधिकारियों ने समझने की कोशिश की तब भी नहीं मानी और जाने की जिद करने लगी। तबतक पुलिस मौके पहुंच चुकी थी, जिसके बाद युवती को पुलिस ने हिरासत में लेकर गुरुग्राम पुलिस को सौंपने के आदेश दिए। 

आयोग महिलाओं की सुनता है, मगर महिला ब्लैकमेलिंग पर न उतरे

रेणु भाटिया ने कहा कि युवती ने आयोग को गुमराह किया। आयोग महिलाओं के दुख दर्द में उनकी हर बात सुनता आया है और सुनता रहेगा। लेकिन जो महिला ब्लैकमेल कर खुद लाभ लेना चाहे तब उसकी इस मंशा में आयोग कतई नहीं है। युवतियां 376 का नाजायज फायदा ना उठाएं ताकि न्याय की उम्मीद असल पीड़िताओं के लिए लम्बा इंतजार ना बन जाए।