गणतंत्र दिवस पर रामदरबार में विशाल तिरंगा यात्रा, सोनिया गुरचरण सिंह के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब
- By Vinod --
- Tuesday, 27 Jan, 2026
A massive Tiranga Yatra was organised at Ram Darbar on Republic Day
A massive Tiranga Yatra was organised at Ram Darbar on Republic Day- आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड नंबर 19 रामदरबार की ब्लॉक अध्यक्षा सोनिया गुरचरण सिंह ने अपने साथियों के साथ एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जो मकान नंबर -1231 फेस -2,रामदरबार नजदीक ट्रांजिट गेट के पास से शुरुआत करके सेक्टर 31-32-33-34 होते हुए कॉंग्रेस भवन सेक्टर 35 चंडीगढ़ तक गया, इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की, महासचिव अच्छे लाल गौर और वरिष्ठ नेताओं ने तिरंगा यात्रा के आगमन पर भव्य स्वागत किया|
वापसी में रामदरबार के अरुणिता गैस एजेंसी के मालिक रमन जी ने तिरंगा यात्रा का फूल माला और सिरोपा देकर भव्य स्वागत किया, उसके बाद रामदरबार में बहुत ही शालीनता के साथ तिरंगा यात्रा को निकाल कर ब्लॉक अध्यक्षा सोनिया गुरचरण सिंह के निवास स्थ पर समापन किया, इस अवसर पर संविधान के रचयिता डॉ बाबा भीम राव आंबेडकर को याद किया किया और उनका धन्यबाद किया की आज ही के दिन बाबा साहब ने संविधान की रचना की जिसकी वजह से आज हम सभी अपने आप आपको गौरवान्वित महसूस करते है, इस अवसर पर बिरेन्द्र रॉय, ओम पल चौटाला, ईश्वर सिंह, शुभाष कुमार, एडवोकेट सुरिंदर कुमार, रोहित चौटाला, अशोक पास्टर नरेश अशोक कुमार, विनोद कुमार,सरदार गुरमेल सिंह, सुनील कुमार, अमन सूद, विकाश कुमार, बिजेन्दर यादव, आदित्य कुमार, अंकुश, बेदु जी, गुलशन कुमार, साहिल कल्याण, दीपांशु कल्याण,मोनू कुमार, आशु कुमार, सार्थक कुमार, प्रथम कुमार,अजय कुमार, के अलावा काफी संख्या में लोगो ने मिलकर इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया |