हरियाणा के भिवानी में एक प्ले स्कूल की महिला शिक्षिका की गर्दन काटकर हत्या
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

हरियाणा के भिवानी में एक प्ले स्कूल की महिला शिक्षिका की गर्दन काटकर हत्या

Female Teacher of a Play School was Beheaded

Female Teacher of a Play School was Beheaded

Female Teacher of a Play School was Beheaded: हरियाणा के भिवानी में एक प्ले स्कूल की महिला शिक्षिका की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। लोहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेतों से मिली लाश की पहचान ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली 19 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है।

मनीषा 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे के बाद से लापता थी। उसके पिता संजय ने बताया कि जब वह घर नहीं लौटी तो उन्हें शक हुआ। शाम 6:26 बजे उन्हें फोन आया। वह लोहारू में प्राइवेट नौकरी करते हैं। शाम 7 बजे वह सिंघानी पहुंचे और डायल 112 पर सूचना दी।

Female Teacher of a Play School was Beheaded

पुलिस की मदद से खोजबीन के दौरान वह पास के एक कॉलेज पहुंचे। वहां 3 व्यक्तियों से पूछताछ की, जिन्होंने शराब पी रखी थी। उन लोगों ने बताया कि कोई लड़की नहीं आई और कॉलेज एक बजे से बंद है।

घटना की सूचना मिलने पर DSP संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीचर के परिजनों ने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया है। उनकी मांग है कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, वह शव नहीं लेंगे। पिता की मांग है कि उनकी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।