A father of two children was beaten: झज्जर में हुई बड़ी वारदात, 2 बच्चों के पिता की पीट-पीट कर हत्या, छह के खिलाफ केस दर्ज

झज्जर में हुई बड़ी वारदात, 2 बच्चों के पिता की पीट-पीट कर हत्या, छह के खिलाफ केस दर्ज

A father of two children was beaten to death in a major incident in Jhajjar

A father of two children was beaten to death in a major incident in Jhajjar

A father of two children was beaten : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव बादली में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 33 वर्षीय युवक कर्मवीर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक ईंट सप्लाई का काम करता था और घटना के समय वह अपने साथी के साथ गाड़ी से घर लौट रहा था।

मृतक कर्मवीर के साथी जयप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे दोनों गांव से घर लौट रहे थे। कुछ दिन पहले कर्मवीर का किसी के साथ झगड़ा हुआ था। जब वे लाडपुर मोड़ के पास पहुंचे, तो अचानक एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी। उसी गाड़ी में सवार करीब 6-7 युवक नीचे उतरे और कर्मवीर को जबरन उसकी गाड़ी से उतार लिया।

इसके बाद उस पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया गया। हमलावर हमला कर मौके से फरार हो गए। जयप्रकाश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल कर्मवीर को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद परिजन कर्मवीर को रात को ही घर ले आए। लेकिन सुबह जब परिजनों ने उसे देखने की कोशिश की, तो वह बेसुध मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा गया।

छह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
बादली थाना प्रभारी (एसएचओ) सुरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

मृतक कर्मवीर के दो छोटे बेटे हैं, जिनके सिर से पिता का साया छिन गया है। गांव में इस हत्या के बाद तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।