नाजायज असला सहित एक काबु

नाजायज असला सहित एक काबु

illegal weapons

illegal weapons

अर्थ प्रकाश/नीरज सिंगला 
जींद, 11 मार्च। illegal weapons: 
सीआईए स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में सीआईए टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध पिस्तौल सहित काबु किया है। काबु किए गए आरोपी की पहचान वीरेंद्र उर्फ बिंद्र वासी खरकरामजी के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ जींद की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा तलौडा पर मौजुद थे कि मुख्य सिपाही अनूप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र वासी खरक रामजी अवैध पिस्तौल लिये हुए है। वह इस समय खेड़ी बस अड्डा ढाढरथ रोड़ पर किसी व्हीकल के इन्तजार में कहीं जाने के लिये खड़ा हुआ है। अगर तुरंत रेड की जाए तो अवैध पिस्तौल सहित काबू आ सकता है। जिस पर टीम द्वारा तुरन्त ढाढरथ रोड़ पर बस अड्डा खेड़ी के नजदीक पहुंच कर बतलाये हुए हुलिये के एक नौजवान लड़के को काबु करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 पिस्तौल देशी 32 बोर बरामद हुआ। बरामद पिस्तौल की मैगजीन निकालकर चैक की तो मैगजीन के अन्दर 1 कारतूस जिन्दा 32 बोर मिला। पुलिस ने अवैध पिस्तौल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना पिल्लूखेड़ा में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।