सनी एन्क्लेव खरड़ स्थित गुरुद्वारा अर्जन देव जी सिंह सभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
Blood Donation Camp was Organised
मानवता के लिए सबसे बड़े दान रक्तदान में लोगों का उत्साहपूर्वक हिस्सा लेना सराहनीय - नवनीत कौर
Blood Donation Camp was Organised: गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर सनी एन्क्लेव खरड़ स्थित गुरुद्वारा अर्जन देव जी सिंह सभा में रक्तदान शिविर एवं आई चेकअप कैंप लगाया गया। आर आर फाउंडेशन, विस्वास फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी मोहाली के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में जीएमसीएच 32 के डॉक्टर्स की टीम ने तीस से अधिक लोगों का रक्तदान करवाया और गुरु हरराय चेरिटेबल संस्था द्वारा लगाए गए नेत्र चिकित्सा शिविर में अपनी आंखों की जाँच करवाई। शिविर में खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने शिरकत की और इस प्रयास की सराहना की। शिविर में बीजेपी मोहाली के नेता सरदार रंजीत सिंह गिल ने भी भाग लिया और डोनर्स को बैच लगाकर सम्मानित किया। =
गुरद्वारा कमिटी की ओर से प्रधान सरदार राजिंदर सिंह बब्बू एवं सुखविंदर सिंह सहित कमिटी मेंबर्स ने विधायक अनमोल गगन मान एवं रंजीत सिंह गिल का स्वागत किया। इस अवसर पर आर आर फाउंडेशन की फाउंडर नवनीत कौर, रेड क्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटरी हरबंस सिंह, शिशुपाल सिंह मौजूद रहे।