विजीलैंस ने 20,000 रुपए की रिश्वत लेता एस.डी.एम का रीडर रंगे हाथों दबोचा
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

विजीलैंस ने 20,000 रुपए की रिश्वत लेता एस.डी.एम का रीडर रंगे हाथों दबोचा

विजीलैंस ने 20

विजीलैंस ने 20,000 रुपए की रिश्वत लेता एस.डी.एम का रीडर रंगे हाथों दबोचा

चंडीगढ़, 13 दिसंबर
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज बुढलाडा जि़ला मानसा में एस.डी.एम दफ़्तर में तैनात रीडर रणजीत सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त रीडर को शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह निवासी गाँव टाहलियां, तहसील बुढलाडा की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसे दुकान की जगह का मुआवज़ा दिलाने के बदले उक्त रीडर की तरफ से 20,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है। 
विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी रीडर को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकू कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी है।