Two cars collide in Jalandhar
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

भीषण सड़क हादसा: दो कारों में जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे... देखें पंजाब से मौत की खौफनाक तस्वीरें

Two cars collide in Jalandhar

Two cars collide in Jalandhar

कोई हादसा हो और उसमें जिंदगी बच जाए... ऐसा कम ही होता है| बरहाल, एक बड़े हादसे की दुखद खबर पंजाब से सामने आई है| यहां जालंधर में सोमवार यानि आज सुबह दो कारों में जबरदस्त टक्कर हुई है और बताया जाता है कि इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है| जिनकी जान गई है उनमें एक पुलिसवाला और उसकी पत्नी शामिल है| इसके साथ ही बताया जाता है कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं| जिनका इलाज किया जा रहा है| इसके साथ ही हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है|

कारों के उड़े परखच्चे .....

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक पोलो कार और स्विफ्ट कार के बीच में हुआ| पोलो कार जालंधर की तरफ आ रही थी और स्विफ्ट कार दूसरी लेन में भोगपुर की तरफ जा रही थी। लेकिन अचानक स्विफ्ट कार बेकाबू होकर तेज रफ़्तार में जालंधर जाने वाली लेन पर आ गई और जालंधर जा रही पोलो कार से सामने से जा टकराई| हादसा इतना भयंकर था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए| वहीं, हादसा देख मौके पर हड़कंप मच गया| बरहाल, इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई|