These announcements of Akali Dal in Punjab Election-2022
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

पंजाब चुनाव-2022: सुखबीर सिंह बादल के ऐलान पर ऐलान, जानिए अकाली दल की सरकार बनने पर क्या-क्या करेंगे?

These announcements of Akali Dal in Punjab Election-2022

These announcements of Akali Dal in Punjab Election-2022

पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर यहां राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने खूब ऐलान पर ऐलान किये जा रही हैं| वहीं, मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल ने भी कई ऐलान कर डाले| दरअसल, मौका था शिरोमणि अकाली दल के 100 साल पूरे हो जाने का और इस दौरान मोगा में एक बड़ा जनसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया| जहां इसी मंच से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की जनता के लिए कई ऐलान किये|

क्या-क्या ऐलान....

अगर पंजाब में अकाली दल की सरकार बनती है तो जिन लोगों की बिजली की खपत 400 युनिट से कम है हम उन लोगों को बिजली मुफ्त में दी जाएगी यानि 400 यूनिट तक कोई बिल नहीं| सुखबीर सिंह बादल ने कहा ऐसा करने से पंजाब के करीब 80% लोगों को बिजली फ्री मिल जाएगी|

दूसरे ऐलान में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं नहीं चाहता की किसी गरीब को अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए अपना घर या ज़मीन बेचनी पड़े। इसके लिए अकाली दल की सरकार स्टूडेंट कार्ड बनाएगी| स्टूडेंट कार्ड के साथ कोई भी स्टूडेंट कहीं भी इंडिया में या फिर विदेश कहीं भी पढ़ सकेगा| स्टूडेंट कार्ड पंजाब सरकार से अटैच होगा| सारा खर्चा पंजाब सरकार का होगा और जब वह स्टूडेंट अपने पैरों पर खड़ा हो जाए तो 15 साल में खर्च हुई रक़म मोड़ सकेगा| कोई ब्याज नहीं लगेगा|

तीसरे ऐलान में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में जो भी अपना काम करना चाहेगा| उसे पंजाब सरकार  5 लाख का लोन दिलवाएगी और इस पर कोई ब्याज नहीं होगा|

इस लिंक पर क्लिक कर देखें आगे के सारे ऐलान - https://twitter.com/Akali_Dal_/status/1470665432461824001