हरियाणा में नहीं रहेगी वाटर लोगिंग व सेम की समस्या:मनोहर लाल
BREAKING
पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में कमानीदार चाकू और चाकू रखने के मामले में दो आरोपियो को किया काबू बद्रीनाथ धाम के कपाट हुए बंद; मंदिर को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया, गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु रहे मौजूद, आखिरी दर्शन को उमड़े PM मोदी बोले- हमें अपने भीतर राम को जगाना होगा; विकसित भारत के लिए यह जरूरी, अयोध्या राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराया CM भगवंत मान के 2 बड़े ऐलान; आनंदपुर साहिब में वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी बनेगी, श्रद्धालुओं के लिए फ्री मिनी बसें चलेंगी, ई-रिक्शा चलेंगे अद्भुत! अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वजारोहण; ये तस्वीरें बस देखते ही रह जाएंगे, दिव्य अनुभूति को बयां करना मुश्किल

हरियाणा में नहीं रहेगी वाटर लोगिंग व सेम की समस्या:मनोहर लाल

हरियाणा में नहीं रहेगी वाटर लोगिंग व सेम की समस्या:मनोहर लाल

हरियाणा में नहीं रहेगी वाटर लोगिंग व सेम की समस्या:मनोहर लाल

प्रदेश में पांच लाख एकड़ भूमि सेम की चपेट में 

एक जनवरी से प्रदेश लागू होगी नई योजना

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में वाटर लोगिंग और जमीन में सेम की समस्या से निपटने के लिए विस्तृत योजना बना ली गई है। इससे जुड़ा पोर्टल जनवरी महीने में लांच किया जाएगा। दिसंबर महीने में इस योजना का स्वरूप सामने आ जाएगा। हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर इस समस्या से निपटने की योजना बनाई है। 
मुख्यमंत्री शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन एक सवाल का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेम या वाटर लोगिंग की समस्या प्रदेश के लिए नई नहीं है, इससे काफी जमीन प्रभावित है। करीब 4 से 5 लाख एकड़ जमीन में सेम व वाटर लोगिंग की समस्या है। 
प्रदेश सरकार ने सबसे पहले 1 लाख एकड़ जमीन से वाटर लोगिंग व सेम की समस्या से निपटने की योजना बना ली है। जनवरी महीने में पोर्टल के माध्यम से किसान आवेदन मांगे जाएंगे, जो किसान सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करेंगा, वहां इस समस्या के समाधान के लिए काम शुरू किया जाएगा। पानी की निकासी पाईप, ड्रेन या वहां की मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक की जाएगी।