53 सौ नशे वाली गोलियों समेत तस्कर काबू
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

53 सौ नशे वाली गोलियों समेत तस्कर काबू

53 सौ नशे वाली गोलियों समेत तस्कर काबू

53 सौ नशे वाली गोलियों समेत तस्कर काबू

खरड़। जिला पुलिस ने 53 सौ नशे वाली गोलियों व अफीम समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वीरा राम निवासी मोहल्ला धर्मकोट होशियारपुर रोड जिला कपूरथला व रोहित कुमार निवासी गांव देहर झारखंड को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सिटी खरड़ में मामला दर्ज किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने इसकी पुष्टि की है। सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे वाली गोलियां बेचने का अवैध धंधा कर रहा है और खरड़ इलाके में नशे की गोलियां सप्लाई करने आ रहा है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करके गांव भागोमाजरा टी प्वांईट पर वीरा राम को गिरफतार करके उसके पास से पाबंदीशुदा 53 सौ नशे वाली गोलियां बरामद करके उसके खिलाफ थाना सदर खरड़ में मामला दर्ज किया है। जबकि दूसरे गिल रोड़ खरड़ पर नाकाबंदी करके शक के आधार पर पैदल आ रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।