Sidhu Ends Hunger Protest

लखीमपुर खीरी हिंसा: अबतक शांत होकर भूखे बैठे थे सिद्धू, अब लिया यह फैसला?

Sidhu Ends Hunger Protest

Sidhu Ends Hunger Protest

Sidhu Ends Hunger Protest : पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने लखीमपुर खीरी हिंसा की भरसक निंदा की है| वहीं, सिद्धू सिर्फ निंदा ही नहीं कर रहे हैं वह लखीमपुर खीरी पहुंचे भी हुए हैं| सिद्धू पंजाब से अपने साथी नेताओं और समर्थकों के साथ बाई रोड लखीमपुर खीरी आये और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की| इसी दौरान सिद्धू ने ऐलान किया कि जबतक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर कार्रवाई नहीं की जाती, वह जबतक जांच शामिल नहीं होते तबतक वह मौन होकर भूख धरना पर रहेंगे|

Sidhu Ends Hunger Protest

Sidhu Ends Hunger Protest

आशीष मिश्रा की पेशी के बाद अब खत्म भूख धरना ....

हालांकि, अब सिद्धू का भूख धरना खत्म हो गया है| दरअसल, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है| पुलिस की तरफ से नोटिस चस्पा कर आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे हर हाल में पेश होने के लिए कहा गया था और ऐसा न होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी| बतादें कि, नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे|

पुलिस के सामने पेश होने जाते आशीष मिश्रा ....