Sameer Wankhede wife Kranti Redkar Wankhede News

मुंबई से खबर: समीर वानखेड़े की पत्नी ने आरोपों से तंग आकर अब उठाया यह कदम, देखें क्या किया?

 Sameer Wankhede wife Kranti Redkar Wankhede News

Sameer Wankhede wife Kranti Redkar Wankhede News

मुंबई में जहां एक ओर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस चर्चा में हैं तो वहीं दूसरी ओर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े खूब सुर्खियों में आ गए हैं| दरअसल, समीर वानखेड़े तमाम तरह के गंभीर आरोपों में घिर गए हैं| समीर वानखेड़े को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया जा रहा है| एक तरफ जहां यह कहा जा रहा है कि समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स केस में रिश्वत खाने की कोशिश में थे तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर फर्जीवाड़े जैसे कई प्रकार के गंभीर आरोप लादने में जुटे हुए हैं| नवाब मलिक समीर वानखेड़े को उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो घेर ही रहे हैं साथ ही नवाब मलिक समीर वानखेड़े की निजी जिंदगी पर भी फर्जीवाड़े का ठप्पा लगा रहे हैं| जहां नवाब मलिक के इन तमाम आरोपों से तंग आकर अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने इस प्रकार का कदम उठाया है|

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने जो कदम उठाया है वह यह है कि उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है और कहा है कि ... हमें हर दिन लोगों के सामने अपमानित किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर बालासाहेब आज यहां होते, तो क्या ऐसा होता .... लेकिन आप हैं। हम उन्हें आप में देखते हैं, हमें आप पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी होने के नाते मैं न्याय की आशा से आपकी ओर देख रही हूं| मैं आपसे न्याय का अनुरोध करती हूं| क्रांति रेडकर वानखेड़े ने बताया कि मैंने सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए समय भी मांगा है। मुझे अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, मैं जवाब की प्रतीक्षा कर रही हूं|

बतादें कि, समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े लगातार अपने पति पर आरोपों का विरोध कर रही हैं| नबाब मालिक के जाति-धर्म वाले आरोप पर क्रांति रेडकर वानखेड़े का कहना है कि समीर वानखेड़े हिन्दू हैं... इसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं है|  समीर वानखेड़े ने अपनी जाति और धर्म के बारे में कभी झूठ नहीं बोला है| वहीं, समीर वानखेड़े के पिता का कहना है कि मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया? नवाब मलिक को समझना चाहिए।

समीर वानखेड़े को कुर्सी से हटाने की चाल ...

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े का कहना है कि ये कुछ नहीं बस उनके पति को कुर्सी से हटाने की चाल है|  समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी, बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनका गुज़ारा चलता रहे।

बतादें कि, समीर वानखेड़े के परिवार में उनके पिता, बहन और पत्नी की मौजूदगी है| समीर वानखेड़े का पूरा परिवार इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है और पूरी जांच-पड़ताल कर लेने की बात कह रहा है| वहीं, समीर वानखेड़े इन आरोपों पर ज्यादा कुछ तो बोलते नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उन्होंने भी अपने ऊपर सारे आरोपों को झूठा बताया है| फिलहाल, आपको बतादें कि आरोप लगने के बाद समीर वानखेड़े पर विभागीय जांच शुरू हो गई है|