Sameer Wankhede Case Latest News
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

मुंबई से बड़ी खबर: NCB अधिकारी समीर वानखेड़े केस में अब 'सेक्स रैकेट'... यहां पढ़ें

Sameer Wankhede Case Latest News

Sameer Wankhede Case Latest News

मुंबई में ड्रग्स केस के सिलसिले में आर्यन खान को तो जैसे-तैसे जमानत मिल गई है लेकिन आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद अब NCB अधिकारी समीर वानखेड़े बेहद गंभीर आरोपों में घिरे नजर आ रहे हैं| यही कारण है कि अब समीर वानखेड़े पर जांच खोल दी गई है| यहां तक विभागीय जांच के साथ अब मुंबई पुलिस की भी समीर वानखेड़े के आरोपों पर एंट्री हो गई है|जहां समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है और अर्जी लगाई है कि अगर मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है तो उन्हें इससे पहले तीन दिन का समय दिया जाए|

बतादें कि, NCP नेता नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोपों की बारिश कर रहे हैं| नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर ही कई तरह के सवाल उठाये हैं| वहीं, आरोपों के इसी सिलसिले में अब NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का 'सेक्स रैकेट' से संबंध बता दिया है|

दरअसल, नवाब मलिक तस्वीर और वीडियो जारी कर एक दाढ़ी वाले शख्स की बात कर रहे हैं| नवाब मलिक का कहना है कि इस दाढ़ी वाले के समीर वानखेड़े से संबंध हैं| नवाब मलिक कहते हैं कि मेरा सवाल था “दाढ़ी वाला कौन?” नवाब मलिक ने कहा कि ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है। ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग, सेक्स रैकेट का धंधा करता है और इसके समीर वानखेड़े से संबंध हैं। नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े इस काशिफ खान को बचाने का काम करते हैं|

नवाब मलिक ने वीडियो शेयर किया -  https://twitter.com/nawabmalikncp/status/1453971730272190467

महाराष्ट्र, मुंबई और बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश ....

नवाब मलिक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, मुंबई और बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और यह सारी साजिश वानखेड़े के माध्यम से अंजामित हो रही है| नवाब मलिक  ने कहा कि बॉलीवुड से उगाई का प्लान बनाया गया है| बॉलीवुड को फंसाया जा रहा है| इस बीच नवाब मलिक  ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा| नबाबा मलिक ने कहा कि यह भाजपा की भी साजिश है। उन्होनें कहा कि अभी कुछ दिन पहले योगी महाराज मुंबई आये थे| योगी महाराज नोएडा में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। मुंबई आकर ताज महल होटल में आकर जितने भी BJP वाली सोच के थे उनसे मिले| अगर उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम कर बॉलीवुड मुंबई से बाहर चला जाएगा और यूपीवुड तैयार हो जाएगा तो यह उनकी गलतफहमी है|

काशिफ खान के साथ मिलीभगत पर समीर वानखेड़े क्या बोले?

समीर वानखेड़े जैसे नवाब मलिक के उनपर सभी आरोपों को खारिज कर चुके हैं वैसे ही इस आरोप को भी उन्होंने बिलकुल गलत बताया| समीर वानखेड़े ने कहा कि यब बिल्कुल झूठ है और मैं इसपर कोई बयान नहीं दे सकता। क़ानून अपना काम करेगा| बतादें कि, समीर वानखेड़े NCB के मुंबई जोनल निदेशक हैं|