SIT constituted to investigate the Singhu border lakhbir singh murder

बड़ी खबर: सिंघु बॉर्डर के इस मामले पर पंजाब पुलिस का एक्शन... उठाया यह बड़ा कदम

SIT constituted to investigate the Singhu border lakhbir singh murder

SIT constituted to investigate the Singhu border lakhbir singh murder

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बड़ी बेरहमियत और क्रूरता के साथ मारे गए पंजाब के तरनतारन के लखबीर सिंह के मामले में अब पंजाब पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है| पंजाब के DGP कार्यालय से एक पत्र सामने आया है| जिससे मालूम पड़ता है कि इस मामले में SIT यानि विशेष जांच टीम का गठन किया गया है| इस विशेष जांच टीम में तीन बड़े अधिकारी शामिल होंगे| टीम की अध्यक्षता वरिंदर कुमार आईपीएस के हाथ होगी| इसके अलावा विशेष जांच टीम की जांच में अगर पुलिस के और भी किसी अधिकारी/कर्मचारी की जरुरत पड़ती है तो इसका फैसला टीम अपने हिसाब से ले सकती है| मतलब, साफ है कि हत्या सिंघु बॉर्डर पर की गई है तो विशेष जांच टीम सिंघु बॉर्डर पर गहनता से अपनी जांच को अंजाम देगी|

बतादेंकि, मारे गए लखबीर सिंह के परिवार ने शिकायत दी है और कहा है कि लखबीर सिंह को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सिंघु बॉर्डर ले जाया गया, जहां बेअदबी के आरोप में निहंगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई| ध्यान रहे कि, 15 अक्टूबर को लखबीर सिंह का शव सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के पास पुलिस बैरिकेड से लटका हुआ पाया गया था| लखबीर सिंह का एक हाथ कलाई से काट हुआ मिला था और एक पैर बुरी तरह रिता हुआ था|