Punjab Channi Vs Kejriwal

पंजाब में राजनीति गर्म: CM चन्नी गालियां दे रहे हैं... केजरीवाल ने भी किया पलटवार

Punjab Channi Vs Kejriwal

Punjab Channi Vs Kejriwal

पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर यहां की राजनीति गर्म हो रखी है| पंजाब की सत्ता में बैठने के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाली हर राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में है| वहीं, इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता के लिए कुछ ज्यादा ही जोर लगाती दिख रही है| अरविन्द केजरीवाल पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार को जमकर घेर रहे हैं और अपनी तरफ से पंजाब की जनता के लिए लुभावने ऐलान किये जा रहे हैं| और इसी बीच अब कांग्रेस के नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आप पार्टी के लिए ऐसा कुछ कह दिया है कि केजरीवाल सहित आप की तरफ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ जुबानी जंग शुरू हो गई है|

दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मोगा ने में अपने सम्बोधन के दौरान आप को लेकर कहा कि क्या अब पंजाब में 'काले अंग्रेज़’ आकर राज करेंगें| दरअसल, चन्नी ने कहा कि एक केजरीवाल हैं, कहा जा रहा है कि पंजाब में भी अब केजरीवाल| चन्नी ने कहा कि “क्या पंजाब में लोग नहीं रहते? क्या पंजाब में युवा नहीं हैं? क्या पंजाब में पंजाबी नहीं हैं? क्या 'काले अंग्रेज़' यहां (राज्य) आएंगे और राज करेंगे? चन्नी ने कहा कि '(गोरे) चिट्टे अंग्रेज़' (ब्रिटिश) को पहले देश से बाहर भगा दिया गया था|

इधर, बस चरणजीत सिंह चन्नी का इतना कहना था कि आप की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी को घेर लिया गया| उनपर जुबानी हमला शुरू हो गया| इसके साथ ही सिर्फ आप नहीं बल्कि सीएम चन्नी के इस बयान को कुछ आम लोगों ने भी गलत और शर्मनाक बताया| कहा गया कि राजनीति इतनी गिर गई है कि अब काले और गोरे की बात हो रही है| यह तो देश में ही बांटने की कोशिश है

केजरीवाल ने पलटवार कर कहा- ‘नीयत साफ है’....

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटलवार करते हुए कहा कि उनका रंग भले ही ‘काला हो’ लेकिन उनकी ‘नीयत साफ’ है। अरविंद केजरीवाल ने चन्नी के इस बयान अपनी बात रखते हुए कहा कि -  जबसे मैंने कहा कि पंजाब की हर महिला को 1000 रुपए महीना देंगे, चन्नी साहिब मुझे गालियाँ दे रहे हैं। बोले कि केजरीवाल के कपड़े ख़राब हैं, आज बोले केजरीवाल काला है| चन्नी साहिब, मेरा रंग काला है। पर पंजाब की मेरी माँ बहनों को ये काला बेटा/भाई पसंद है।उनको पता है कि मेरी नीयत साफ़ है|

युवा नेता ने घेरा .....

वहीं, आप नेता राघव चड्ढा ने भी चन्नी पर हमला बोला| आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक जिम्मेदार पद पर बैठ होने के बावजूद 'लांछन की सारी हदें पार कर दी हैं' और यह शर्मनाक है|