अफगानिस्तान में अगवा मनोचिकित्सक की फिरौती मिलने के बावजूद की हत्या
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

अफगानिस्तान में अगवा मनोचिकित्सक की फिरौती मिलने के बावजूद की हत्या

अफगानिस्तान में अगवा मनोचिकित्सक की फिरौती मिलने के बावजूद की हत्या

अफगानिस्तान में अगवा मनोचिकित्सक की फिरौती मिलने के बावजूद की हत्या

नई दिल्ली।  अफगानिस्तान (Afghanistan)  में 3.50 लाख डालर (2.6 करोड़ रुपये से अधिक) की फिरौती (Ransom) मिलने के बावजूद अपहरणकर्ताओं (Kidnappers) ने देश के जाने-माने मनोचिकित्सक (Psychitrist) नादेर अलेमी (Nader Alemi) की हत्या कर दी।

सितंबर में हुआ था अपहरण

देश में मनोरोगियों के इलाज के लिए पहला निजी अस्पताल खोलने वाले अलेमी का सितंबर में मजार-ए-शरीफ शहर से हथियारों से लैस एक शख्स ने अपहरण कर लिया था। अलेमी की बेटी मनिजेह आबरीन ने कहा, हत्या से पहले मेरे पिता को यातनाएं दी गईं। एक दिन पहले ही हमने फिरौती की रकम दी थी और अब हमें उनका शव मिला है।

शव पर थे यातनाओं के निशान- बेटी

आबरीन ने कहा, अपहरणकर्ताओं ने आठ लाख डालर की फिरौती मांगी थी। इतनी बड़ी रकम हम नहीं चुका सकते थे। मेरे पिता बुजुर्ग थे और उन्हें डायबिटीज की समस्या थी। पिता के शव पर यातनाओं के निशान साफ देखे जा सकते हैं। अलेमी मजार-ए-शरीफ में एक प्रमुख व्यक्ति थे, उन्होंने अपना अस्पताल खोला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें उत्तरी अफगानिस्तान में एकमात्र पश्तो भाषी मनोचिकित्सक माना जाता था और उनके रोगियों में तालिबान लड़ाके भी शामिल थे।

अलेमी का 20 सितंबर को उनके घर के पास से अपहरण कर लिया गया था मजार ए शरीफ के नवाबाद एरिया में अपने घर के पास से ही अलेमी का अपहरण 20 सितंबर को हो गया था। सूत्रों ने बताया कि एक गाड़ी में करीब सात लोग थे जिन्होंने अलेमी को उठा लिया और गायब हो गए। अपहरणकर्ताओं की कार में तालिबान का सफेद रंग का एक झंडा भी लहरा रहा था। इन लोगों ने अलेमी से साथ्ज्ञ चलकर डिस्ट्रिक्ट कमांडर की बीमारी का इलाज करने को कहा था। मानसिक बीमारियों के लिए अलेमी ने 40 सालों तक काम किया।

इस साल अगस्त माह में तालिबान के काबिज होने के बाद से देश में हर दिन दर्जनों हत्याएं हो रही हैं। दो दिन पहले ही एक डेंटिस्ट का अपहरण कुंदुज शहर से किया गया।