मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया
BREAKING
पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया

मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया

मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया

नशे का खर्च पूरा करने के लिए की गई थी कबाड़ी की हत्या


मोहाली। मुल्लांपुर में एक कबाड़ी जय प्रकाश की हुई हत्या के केस को सुलझाकर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान मंगल सिंह निवासी मुल्लांपुर के रूप में हुई है। एसएसपी नवजोत सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि आरोपी के दुकान में पड़े सामान को देखकर लालच में आया गया ‌था। उसकी योजना थी कि वह उक्त सामान को बेचकर अपना नशे का खर्च पूरा करने चाहते थे।मामले मे वीरवार को एसएसपी मोहाली द्वारा एक प्रेस नोट के जरिए खुलासा किया गया है कि जयप्रकाश की हत्या के मामले मे एक आरोपी को मंगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया है कि जयप्रकाश की दुकान पर पड़े सामान को देखकर उसके अंदर लालच आ गया था। जिस कारण जयप्रकाश कि उसने हत्या कर दी। सामान को बेचकर वह अपने लिए नशा खरीदना चाहता था। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मंगत सिंह नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है। उसने नशे के लालच में आकर जयप्रकाश की हत्या की थीढ्ढ जिसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर ३ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह था मामला

जानकारी के मुुताबिक यह मामला ८ अक्तूबर का है। माजरा सिसवा रोड पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले जयप्रकाश की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भतीजे ने पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसके चाचा पर हमला कर दिया गया था। खून से लथपथ जयप्रकाश को पीजीआई मे भर्ती कराया गया थाढ्ढ लेकिन वहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।