मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया

मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया

मुल्लांपुर में कबाड़ी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया

नशे का खर्च पूरा करने के लिए की गई थी कबाड़ी की हत्या


मोहाली। मुल्लांपुर में एक कबाड़ी जय प्रकाश की हुई हत्या के केस को सुलझाकर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान मंगल सिंह निवासी मुल्लांपुर के रूप में हुई है। एसएसपी नवजोत सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि आरोपी के दुकान में पड़े सामान को देखकर लालच में आया गया ‌था। उसकी योजना थी कि वह उक्त सामान को बेचकर अपना नशे का खर्च पूरा करने चाहते थे।मामले मे वीरवार को एसएसपी मोहाली द्वारा एक प्रेस नोट के जरिए खुलासा किया गया है कि जयप्रकाश की हत्या के मामले मे एक आरोपी को मंगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया है कि जयप्रकाश की दुकान पर पड़े सामान को देखकर उसके अंदर लालच आ गया था। जिस कारण जयप्रकाश कि उसने हत्या कर दी। सामान को बेचकर वह अपने लिए नशा खरीदना चाहता था। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मंगत सिंह नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है। उसने नशे के लालच में आकर जयप्रकाश की हत्या की थीढ्ढ जिसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर ३ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह था मामला

जानकारी के मुुताबिक यह मामला ८ अक्तूबर का है। माजरा सिसवा रोड पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले जयप्रकाश की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भतीजे ने पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसके चाचा पर हमला कर दिया गया था। खून से लथपथ जयप्रकाश को पीजीआई मे भर्ती कराया गया थाढ्ढ लेकिन वहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।