सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका व 11 अन्य लोगों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने रविवार शाम शहरवासियों की उमड़ी भीड़
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका व 11 अन्य लोगों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने रविवार शाम शहरवासियों की उमड़ी भीड़

सीडीएस जनरल विपिन रावत

सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका व 11 अन्य लोगों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने रविवार शाम

डेराबस्सी        
देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका व 11 अन्य लोगों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने रविवार शाम शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें महिलाओं व बच्चों समेत विभिन्न सियासी दल, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी मौजूद थे। समाज सेवी नरिंदर मोहन शर्मा ने बताया ये लोग रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च करते हुए पहुंचे और वहां इकट्‌ठे होकर शहीदों की तस्वीरों के आगे मोमबत्तियां जलाकर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत जोशीले नारे भी लगाए गए। उन्होंने कहा जनरल विपिन रावत का आकस्मिक निधन समस्त राष्ट्र के लिए एक गहरा आघात है। सभी शहीद हमेशा राष्ट्र के प्रेरणास्रोत रहेंगे। शहरवासियों में भाजपा के मुकेश गांधी, भविप के उपेश बांसल, मुबारिकपुर में पार्षद मानविंदर टोनी राणा, राजेश शर्मा, अनुममा कालिया, लवकेश मखीजा, चमन गुप्ता, दिनेश वैष्णव, निर्मल निम्मा भी शामिल थे।