अब बिजली की तारे होगी अंडरग्राउंड, सीवरेज का ट्रीटेड पानी से होंगी सिंचाई
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

अब बिजली की तारे होगी अंडरग्राउंड, सीवरेज का ट्रीटेड पानी से होंगी सिंचाई

अब बिजली की तारे होगी अंडरग्राउंड

अब बिजली की तारे होगी अंडरग्राउंड, सीवरेज का ट्रीटेड पानी से होंगी सिंचाई

‌नगर निगम की तरफ से तैयार किया गया प्लान, इलाके के लोगों का होगा फाय दा


मोहाली। जिले के अब लोगों को झूलती बिजली की तारों से जल्दी ही रात मिल जाएगी। इतना ही नहीं सीवरेज का ट्रीटेड पानी अब सिंचाई के लिए प्रयोग किया जएागा। नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिदधू की तरफ से इस संबंधी पुष्टि की गई। उन्होंने कहा कि शहर में सारी बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। जिसके बाद जहां हादसों का खतरा कम हो जागएा। वहीं, इलाका भी सुदंर लगेगा। जानकारी के मुताबिक नगर निगम मोहाली शहर को अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बसा रही है। इसी कड़ी में यह सारे अहम प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है। इससे पहले केंद्र सरकार की योजना से शहर के कई एरिया में बिजली की तारे अंडरग्राउंड की गई थी। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से कामयाब रहा था। वहीं, अब नगर निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके बाद ही नगर निगम ने गमाडा के साथ समन्वय कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रीटेड पानी को वापस सिंचाई के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। मेयर ने कहा कि गमाडा द्वारा संचालित मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पानी को ट्रीट कर नाले में डंप कर रहा है। क्योंकि उसमें पानी वापस लाने के लिए कोई पाइप नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि नगर निगम इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है। ताकि इस पानी को वापस मोहाली लाया जा सके और पार्कों की सिंचाई, चौराहों की सिंचाई और ऐसे ही अन्य कामों में इस्तेमाल किया जा सके।