क्रिकेट से खबर: टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, देखें शामिल खिलाड़ियों की सूची
New Zealand-India Test Match
New Zealand-India Test Match : क्रिकेट की दुनिया से एक खबर आई है और यह खबर टेस्ट मैचों से जुड़ी हुई है| बतादें कि, 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है| पहला टेस्ट मैच (New Zealand-India Test Match) 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में होगा। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ इन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में कौन खिलाड़ी शामिल रहेंगे| इसका ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को कर दिया है|
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है| साथ ही यह बताया गया है कि विराट कोहली पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे| पहले टेस्ट मैच में कप्तानी अजिंक्य रहाणे टीम और उपकप्तानी चेतेश्वर पुजारा के जिम्मे है। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली फील्ड पर उतरेंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे|
टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा