BREAKING
प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक; दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, रद्द कर दिया CIC का आदेश, जानिए क्या टिप्पणी की CM रेखा गुप्ता की Z कैटेगरी की सुरक्षा वापस; केंद्र सरकार ने CRPF दस्ते को हटाया, अब दिल्ली पुलिस ही संभालेगी सिक्योरिटी हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; कई IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज, HCS अफसर जिलों में स्वच्छता के स्पेशल ऑफिसर लगाए गए मोहाली में एनकाउंटर; पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी, गाड़ी लूट की वारदात की थी दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को झटका; आज से महंगा हो गया सफर, DMRC ने इतना बढ़ा दिया किराया, जानिए कितनी ढीली होगी जेब

'इरुल' के हिंदी रीमेक में काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin-Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मलयालम फिल्म 'इरुल' के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।

नवाजउद्दीन सिद्दिकी इस साल रिलीज मलयालम फिल्म 'इरुल' की हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 'इरुल' के हिंदी रीमेक के लिए नवाजुद्दीन को अप्रोच किया गया है। फिल्म मेकर्स को लगता है कि 'इरुल' की कहानी व्यापक स्तर पर दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। उन्होंने इसे हिंदी में भी रीमेक करने का फैसला किया है। उन्होंने फिल्म के हिंदी संस्करण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए नवाजुद्दीन से संपर्क किया है।

फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'इरुल' का निर्देशन नसीफ युसूफ इजुद्दीन ने किया था।