Nawab Malik new tweet on NCB Sameer Wankhede

यह तूने क्या किया... NCB के समीर वानखेड़े पर अब यह 'बड़ा बम' फूटा, पढ़िए पूरी स्टोरी

Nawab Malik new tweet on NCB Sameer Wankhede

Nawab Malik new tweet on NCB Sameer Wankhede

मुंबई शिप ड्रग्स केस और फिर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और इसके बाद पूरे केस में जांच एक तरफ और एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक तरफ| नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिन्हें समीर वानखेड़े की तरफ से एकदम गलत बताया जा रहा है|

फिलहाल, ड्रग्स केस में आर्यन खान तो जेल से बाहर आ गए हैं लेकिन नवाब मलिक और समीर वानखेड़े में विवाद ज्यों का त्यों है| नवाब मलिक समीर वानखेड़े का पीछा नहीं छोड़ रहे| नवाब मलिक समीर वानखेड़े को लगातार गंभीर आरोपों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और इधर, समीर वानखेड़े लगातार आरोपों को बेबुनयादी बताते जा रहे हैं| वहीं, अब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फिर एक 'बड़ा बम' फोड़ दिया है|

दरअसल, अब नवाब मलिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है| नवाब मलिक ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि देखिये कैसे समीर वानखेड़े निकाह कर रहे हैं| मलिक ने बताया है कि कैसे समीर मुस्लिम टोपी लगाकर बैठे हैं और अपने निकाहनामे पर साइन कर रहे हैं| वहीं, मलिक ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है...यह क्या किया तूने Sameer Dawood Wankhede ? बतादें कि, नवाब मलिक समीर वानखेड़े को मुस्लिम बताते हैं और उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े लेते हैं|

Nawab Malik new tweet on NCB Sameer Wankhede

पैसों की उगाई और फर्जी तरीके से नौकरी पाने का बड़ा आरोप...

बतादें कि, नवाब मलिक समीर वानखेड़े की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर आरोप तय कर रहे हैं| मलिक का कहना है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं लेकिन समीर और उनके परिवार का कहना है कि समीर की मां मुस्लिम थीं, हम नहीं हैं| समीर के पिता का कहना है कि हम हिन्दू महार हैं, जो पिछड़ी जाति में आते हैं। लेकिन मलिक का कहना है कि यह झूठ है और समीर वानखेड़े ने NCB की नौकरी फर्जी तरीके से पाई| इसके अलावा मलिक का कहना है कि समीर वानखेड़े बॉलीवुड टाइप बड़ी हस्तियों को निशाना बना रहे हैं ताकि मोटे पैसों की उगाई हो सके| मलिक का कहना है कि समीर वानखेड़े काफी महंगे-महंगे कपड़े पहनते हैं जो कि रिश्वत और गलत तरीके से कमाए गए पैसों से आते हैं| बरहाल, समीर वानखेड़े नवाब मलिक के सभी प्रकार के आरोपों को खारिज कर रहे हैं और जांच करवा लेने की बात कह रहे हैं| बतादें कि, समीर वानखेड़े पर जांच बैठ भी चुकी है|