अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा की बैठक में लिए गए कई निर्णय

अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा की बैठक में लिए गए कई निर्णय

अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा की बैठक में लिए गए कई निर्णय

अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा की बैठक में लिए गए कई निर्णय

सहरसा (बिहार) : रविवार को सहरसा जिला मुख्यालय के कायस्थ टोला स्थित चित्रगुप्त मध्य विद्यालय परिसर में अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह अधिवक्ता ज्योति कुमार सिंह ने की जबकि संचालन अंशु मिश्रा के द्वारा किया किया गया। बैठक की शुरुआत में वीर सपूतों के याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद, सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि मोर्चा के जिला संयोजक जल्द से जल्द बैठक कर, जिला कार्यकारिणी का गठन करें। इस बैठक में, बिहार सरकार के अपने खर्चे पर जातीय जनगणना कराने वाले बयान का पुरजोर विरोध किया गया और एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान, एससी / एसटी एक्ट के तहत होने वाले केस की वैधानिक लड़ाई के लिए अधिवक्ताओं का एक पैनल तैयार किया गया। यह पैनल, एससी / एसटी एक्ट के भुक्त भोगी के लिए मुफ्त लीगल सलाह देगा और कानूनी लड़ाई लड़ेगा। सरकार के द्वारा विधानसभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के संबंध में प्रभारी गृह मंत्री बिजेंद्र यादव के दिये गये बयान को अनुचित और असंवैधानिक करार दिया गया। बैठक में मोर्चा के सदस्यों ने तल्ख तेवर के साथ कहा कि सरकार की सवर्ण विरोधी मानसिकता, अब नहीं चलने देंगे। बैठक में अजय कुमार वर्मा, संजय राणा, अमित किनवार, राजू सिंह, विपुल सिंह, आशीष सिन्हा नितीश सिंह, शैलेश झा, विकास सिंह, अखिलेश झा, मनोरंजन मिश्रा, विनय कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह सिंह, बालमुकुंद सिंह, बुल्लू झा, मित्रधर झा रंजय, सत्यम आनंद, अर्पित सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल थे।
मुकेश कुमार सिंह