आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट में बनाया नया रिकॉर्ड बनाया, नौ स्टूडेंट्स को मिला 61-61 लाख रुपये का पैकेज

आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट में बनाया नया रिकॉर्ड बनाया, नौ स्टूडेंट्स को मिला 61-61 लाख रुपये का पैकेज

आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट में  बनाया नया रिकॉर्ड बनाया

आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट में बनाया नया रिकॉर्ड बनाया, नौ स्टूडेंट्स को मिला 61-61 लाख रुपये का पैके

पटना (बिहार) : बिहार के बेहद गौरव की बात है कि इस साल आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बना लिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना में इस बार पहले फेज के प्लेसमेंट सीजन में ग्रेजुएट बैच 2022 को अब तक 252 प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। गौरतब है कि यह सभी टॉप कंपनियां हैं, जहाँ से प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। यह जानकारी संस्थान के पी.आर.ओ. सह फैकल्टी राजेंद्र प्रमाणिक ने दी है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछले साल, इसी समय तक 96 ऑफर मिले थे। यानि, इस बार प्लेसमेंट मिलने की संख्या में अब तक 162.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपा शंकर सिंह ने बताया कि 2022 में जहाँ 24 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले थे, वहीँ इस बार अब तक 37 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं।
इस प्रकार प्री-प्लेसमेंट ऑफर में भी 54.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस बार प्लेसमेंट में 30 नयी कंपनियों ने पहली बार प्लेसमेंट के लिए संस्थान में दस्तक दी है। स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल ऑफर भी मिले है। इस बार औसत वेतन भी बढ़ गया है। इंडिया में ही ओरिकल इंडिया ने आईआईटी, पटना के नौ स्टूडेंट्स को 61.3 लाख रुपये का उच्चतम घरेलू पैकेज दिया है। अन्य घरेलू पैकेज में एटलसियन ने 6 स्टूडेंट्स को 57.4 लाख रुपये, एमटीएक्स ने एक स्टूडेंट् को 51.10 लाख रुपये, एडोब इंडिया ने नौ स्टूडेंट्स को 48 लाख रुपये, गूगल इंडिया ने एसडबलयुई भूमिका के लिए 10 स्टूडेंट्स को 46.5 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है। इंटरनेशनल पैकेज एक्ंसेचर जापान ने तीन स्टूडेंट्स को 47.9 लाख रुपये का पैकेज दिया है। इन सभी स्टूडेंट्स की डिग्री 2022 में पूरी होगी। दीगर बात है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक, 87 कंपनियों ने प्लेसमेंट किया है। जाहिर तौर पर, और भी प्लेसमेंट्स होंगे इसकी पूरी संभावना है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, जो बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में हुए उच्च स्तर को प्रमाणित करता है। 
मुकेश कुमार सिंह