मुल्लांपुर में बनने वाला होमी भाबा कैंसर अस्पताल इसी साल साल शुरू करने की तैयारी

मुल्लांपुर में बनने वाला होमी भाबा कैंसर अस्पताल इसी साल साल शुरू करने की तैयारी

मुल्लांपुर में बनने वाला होमी भाबा कैंसर अस्पताल इसी साल साल शुरू करने की तैयारी

मुल्लांपुर में बनने वाला होमी भाबा कैंसर अस्पताल इसी साल साल शुरू करने की तैयारी

डीसी ने खुद प्रोजेक्ट ‌का लिया जायजा, अधिकारियों को अच्छी तरह से काम करने के दिए आदेेश

मोहाली। अब पंजाब समेत सात राज्यों के कैंसर को खत्म करने मोहाली अहम भूमिका निभाएगा।

 इसके लिए न्यू चंडीगढ़ स्थित मेडिसिटी में बन रहे होमी भाबा कैंसर अस्पताल इसी साल के अंत तक शुरू होगा। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने खुद अस्पताल साइट का दौरा कर प्रोजेक्ट का जायजा लिया। साथ ही स‌भी विभागों को मिलकर उक्त प्रोजेक्ट को तय समय से पूरा करने के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का जायजा लेने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 300 बिस्तरों का अस्पताल टरशरी केयर सेँटर के रूप् में काम करेगा। यह पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड व यूपी समेत पूरे उत्तरी भारत को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाएगा। डीसी ने बताया कि अस्पताल में रेडियोथैरिपी, रेडियोलॉजी, मैमोग्राफी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, मेडिकल आनकोलॉजी, कीमोथैरिपी, डेयर केयर वार्ड, पैथोलॉजी, माइनर ओपीडी के साथ ही सर्जिकल ऑन्कोलॉजी,रेडिएशन ऑन्कोलॉजी जैसी सुविधाएं रहेगी। उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों को अति बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाना चाहती है। सीएम इस इस प्रोजेक्ट से सिर्फ यहां के लोगों को सुविधा नहीं मिलेगा। बल्कि राज्य सरकार के मेडिकल टूरिज्म प्रोजेक्ट को भी बल मिलेगा। इस मौके अतिरिक्त मिश्नर विकास डॉ. हिमांशु अग्रवाल, अफसर इंचार्ज प्रोजेक्ट टॉटा म‌मोरियल सेंटर मुंबई डॉ आशीष गुलीया, असिस्टेट मेडिकल सुपरिटेडेंट टॉटा मेमोरियल सेँटर पंजाब डॉ निजीत मराठे, सिविल इंजीनियर टाटा मेमोरियल सेंटर पंजाब ‌रामगिरी पूरी हाजिर थेप्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी आम जनता को समर्पित करने के पक्ष में है।

पूर्व प्रधानमंत्री मममोहन सिंह ने रखा था नींव पत्थर

डीसी ने बताया कि महत्पूर्ण प्रोजेक्ट टॉटा मैमोरियल सेंटर मुंबई का उद्यम है। इसमें एटोमिक एनर्जी विभाग भी सहयोग कर रहा है। लगभग 663.74 करोड़ रुपये की लागत से 40,545 वर्ग जगह में बनाया जा रहा है। राज्य सरकार ने पचास एकड़ जगह बिल्कुल फ्री में दी गई थी। प्रोजेक्ट का नींव पत्थर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने रखा था।
बॉक्स

यह सुविधाएं मिलेगी असप्ताल मेंडीसी ने बताया कि कैंसर केयर अस्पताल में अति आधुनिक इलाज सुविधाएं मिले। जिनमें दो लीनियर एक्सीलेटर मशीन, बोन मेरो ट्रांसप्लांट, सीटी सिमूलेटर, एमआर सिमूलेटर, इंटरवेनशनल रेडियोलॉजी व सर्जिकल सहुलियत के साथ डे केयर सेंटर, आईसीयू व रिकवरी यूनिट शामिल रहेगी। यह अस्पताल दूसरे राज्यों में स्थित टॉटा मेमोरियल अस्पतालों से भी जुड़ा होगा। यह सारी सुविधाएं ऑन लाइन मुहैया करवाई जाएगी।