टैक्स छूट पर वित्त मंत्रालय ने मांगे सुझाव, 15 नवंबर है आखिरी तारीख
BREAKING
पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

टैक्स छूट पर वित्त मंत्रालय ने मांगे सुझाव, 15 नवंबर है आखिरी तारीख

 टैक्स छूट पर वित्त मंत्रालय ने मांगे सुझाव

टैक्स छूट पर वित्त मंत्रालय ने मांगे सुझाव, 15 नवंबर है आखिरी तारीख

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्रालय (Finance ministry) ने 2022-23 के बजट के लिए उद्योगों और व्यापार निकायों से कराधान पर सुझाव मांगे हैं। आम बजट कोविड-19 महामारी से प्रभावित भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दिशा तय करने वाला होगा। यूनियन बजट 2022-23 1 फरवरी, 2022 को संसद में पेश किया जाएगा। मोदी सरकार ने में ततकालीन वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने पहली बार 1 फरवरी, 2017 को बजट पेश किया था। उसके बाद से यही परंपरा चल पड़ी।

व्यापार और उद्योग संगठनों को भेजे पत्र में मंत्रालय ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर दोनों की शुल्क संरचना में बदलाव, दरों और कर आधार को व्यापक करने के बारे में सुझाव आमंत्रित किए हैं। उद्योग संगठनों को अपने सुझावों के साथ यह भी बताना होगा कि आर्थिक रूप से इनकी क्यों जरूरत है। मंत्रालय को सुझाव 15 नवंबर, 2021 तक भेजे जा सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आपके सुझावों और विचारों में उत्पादन, कीमतों, सुझाए गए परिवर्तनों के राजस्व प्रभाव का उल्लेख होना चाहिए और आपके प्रस्ताव का समर्थन करने वाली प्रासंगिक सांख्यिकीय जानकारियों का भी उल्लेख होना चाहिए।’’ 2022-23 का बजट अगले साल एक फरवरी को संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है। यह मोदी 2.0 सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा।

बता दें कि बजट प्रभाग के 16 सितंबर 2021 की तारीख वाले बजट सर्कुलर (2022-23) के अनुसार, बजट पूर्व/आरई (संशोधित अनुमान) बैठकें 12 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी हैं। सर्कुलर के मुताबिक, सभी वित्तीय सलाहकारों को यह सुनिश्चित करना था कि इन बैठकों से संबंधित जरूरी विवरण यूबीआईएस (केंद्रीय बजट सूचना प्रणाली) के आरई मॉड्यूल में दर्ज किए गए हैं।