दुर्ग यूनिवर्सिटी का वेबसाइट हुए हैक, साइबर सिक्योरिटी पर उठे रहें हैं सवाल
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

दुर्ग यूनिवर्सिटी का वेबसाइट हुए हैक, साइबर सिक्योरिटी पर उठे रहें हैं सवाल

साइबर सिक्योरिटी आज के समय में यह एक ऐसा विषय है जिसको लेकर लगभग हर देश को चिंता बनी रहती है

 

HPU Shimla: साइबर सिक्योरिटी आज के समय में यह एक ऐसा विषय है जिसको लेकर लगभग हर देश को चिंता बनी रहती है। भारत में भी जब एम्स अस्पतालों में मरीज के निजी जानकारी हैक हो रही थी तब या मुद्दा और भी ज्यादा बढ़ गया था। ऐसा ही कुछ एक मामला दुर्ग यूनिवर्सिटी से देखने को मिल रहा है जहां यूनिवर्सिटी का वेबसाइट ही हैक कर लिया गया और हैकर्स ने कुछ ऐसे संदेश भेजें जो काफी अपमानजनक थे। तो इस ख़बर को विस्तार से जानतें हैं।

भारत पाकिस्तान हमले पर किया गया ज़िक्र

छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय यानी दुर्ग यूनिवर्सिटी (Hemchand Yadav Vishwavidyalaya) की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार की देर रात हैक हो गई। अज्ञात हैकर्स ने वेबसाइट पर कब्जा कर लिया। हैकर्स ने वेबसाइट पर अंग्रेजी में अपशब्दों भरा एक टिप्पणियां लिखी। साथ ही धमकी भी दी गई। संदेश में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र किया गया, जिसके कारण संदेह जताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा किया गया हो। हैकर्स ने वेबसाइट पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। पोस्ट में लिखा, 'अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की, तो हम तुम्हें ऐसी…' हालांकि कुछ ही देर में वेबसाइट सामान्य स्थिति में आ गई। इस संदेश को देखने के बाद या साफ तौर पर जाहिर होता है कि पाकिस्तान की तरफ से यह अटैक किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ें साइबर हमले

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत पर 15 लाख साइबर हमले हुए हैं, जिन्हें भारत के मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र ने नाकाम कर दिया। केवल 150 साइबर हमले नहीं रोके जा सके। पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को, पश्चिम एशिया से ये हमले किए गए।महाराष्ट्र साइबर पुलिस के विशेष पुलिस महानिरीक्षक यशस्वी यादव के मुताबिक ये सिर्फ डिजिटल हमले नहीं, बल्कि एक प्रकार का साइबर युद्ध हैं। हमलों का मुख्य निशाना रक्षा, संचार, शिक्षा और दूरसंचार जैसे संवेदनशील क्षेत्र रहे हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन हमलों के पीछे पाकिस्तान, बांग्लादेश, मोरक्को और मध्य पूर्व के एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) समूहों का हाथ है।