Massive LPG Tanker Blast in Hoshiarpur: 2 Dead, Over 50 Injured, Several Shops and Houses Destroyed

होशियारपुर में LPG टैंकर में भीषण विस्फोट: दो की मौत, 50 से ज्यादा घायल, कई घर-दुकानें जलीं

Massive LPG Tanker Blast in Hoshiarpur: 2 Dead

Massive LPG Tanker Blast in Hoshiarpur: 2 Dead, Over 50 Injured, Several Shops and Houses Destroyed

Massive LPG Tanker Blast in Hoshiarpur : पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। मंडियाला गांव के पास जालंधर-होशियारपुर नेशनल हाईवे पर रात करीब 10:30 बजे LPG से भरे टैंकर में विस्फोट हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, एक मिनी ट्रक ने टैंकर को टक्कर मारी, जिससे टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 15 दुकानें और 4 घर जलकर राख हो गए।

इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। घायलों को सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है, जहां कई मरीज 30 से 80 प्रतिशत तक झुलसे पाए गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर किया गया है। मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

आग बुझाने के लिए होशियारपुर, दसूहा और तलवाड़ा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। एहतियातन हाईवे पर करीब एक किलोमीटर का एरिया खाली कराया गया और यातायात रोक दिया गया। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि रात डेढ़ बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद ही नुकसान का पूरा आकलन किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार के अनुसार, 2 शव देर रात अस्पताल लाए गए, जबकि 20-22 लोग भर्ती हैं। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। हादसे वाली जगह से करीब 500 मीटर की दूरी पर गैस प्लांट है। गनीमत रही कि आग की लपटें वहां तक नहीं पहुंचीं।