एल्विश यादव के घर गोलीबारी करने वाले शूटर से पुलिस की मुठभेड़; बाइक से भाग रहा था, घिरने पर अंधाधुंध फायरिंग की, गोली लगी

Elvish Yadav House Firing Case Encounter Breaking News
Elvish Yadav House Firing: बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर गोलीबारी करने वाले आरोपी शूटर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। शूटर की फरीदाबाद से गिरफ्तारी की गई। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने यह सफलता हासिल की। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम और शूटर के बीच मुठभेड़ में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। आरोपी शूटर की पहचान इशांत उर्फ ईशू गांधी के रूप में हुई है। उसके पैर में गोली लगी है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक से भाग रहा था, घिरने पर अंधाधुंध फायरिंग की
बताया जाता है कि, आरोपी शूटर के बारे में इनपुट मिलने पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी घेराबंदी की। इस दौरान जब आरोपी इशांत को खुद के घिरने की जानकारी हुई तो वह बाइक से भागने की कोशिश करने लगा। उसने क्राइम ब्रांच की टीम पर पिस्तौल से आधा दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि आरोपी की गोलीबारी में क्राइम ब्रांच के किसी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं क्राइम ब्रांच की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके चलते वह बाइक समेत जमीन पर गिर गया।
17 अगस्त को एल्विश के घर गोलीबारी हुई
यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर 17 अगस्त को गोलीबारी की गई थी। गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें दिखता है कि दो शूटर एल्विश के घर पर कई राउंड फायरिंग कर रहे हैं। हालांकि, इस वारदात में एल्विश के घर पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था। वहीं वारदात के बाद पुलिस ने एल्विश के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी थी। ज्ञात रहे कि, इससे पहले भी एल्विश यादव को धमकाने और पैसों की डिमांड करने का मामला सामने आ चुका है।