पिछड़ा वर्ग हमेशा से ही चौधरी देवी का हिमायती रहा है-धर्म पाल प्रजापति

Dharam Pal Prajapati

पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा में शामिल करने वाले ताऊ देवीलाल ही थे  -राजेश सैनी 

 हरियाणा में जितने भी पिछड़े वर्ग के नेता हैं वो ज्यादातर चौधरी देवी लाल की राजनीतिक पाठशाला के विद्यार्थी रहे हैं - ओ पी सिहाग 

पंचकूला, 23 अगस्त: Dharam Pal Prajapati: जननायक जनता पार्टी की बी सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी एवं प्रदेश प्रभारी धर्मपाल प्रजापति ने आज पंचकूला सेक्टर 21 में बी सी समुदाय से संबंधित  जननायक जनता पार्टी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं  तथा जिला के पदाधिकारियों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता जजपा पंचकूला जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने की।  

 जजपा बी सी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी धर्म पाल प्रजापति  ने पंचकूला के पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमारे समाज के ऊपर चौधरी देवीलाल के बहुत ज्यादा अहसान है उन्होंने ने ही हमारे पिछड़े वर्ग के विभिन्न समुदायों को राजनीति में पहचान दिलाई थी। उन्होंने कहा कि 1977 से पहले पिछड़े वर्ग के नाममात्र लोग समाज की मुख्यधारा में थे परंतु चौधरी देवी लाल ने हमारे पिछड़े वर्ग के समाज के दर्जनों लोगों को सक्रिय राजनीति में हिस्सा दिलाया उनको चेयरमैन, विधायक , मंत्री ,लोकसभा तथा राज्य सभा में  स्थान दिलाया । उन्होने कहा कि अब हमे उनकी विचारधारा पर चल रही जजपा तथा उनके विचारों को जन जन में पहुंचाने का काम करने वाले युवा नेता दुष्यंत चौटाला का साथ देना चाहिए। 

 इस अवसर पर पार्टी की बी सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि हमारे   पूरे पिछड़े समाज का भला किसी ने किया था वो चौधरी देवीलाल ही थे ,अब उनके पदचिन्हों पर हमारे युवा नेता दुष्यंत चौटाला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में निरन्तर गरीबों, पिछड़ो, किसानो तथा आम लोगों के हक की आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों से अपील की सत्तारूढ़ पार्टी के झूठे जुमलो को दरकिनार करके जजपा का साथ देकर दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने चाहिए। 

इस बैठक में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि श्रद्धेय ताऊ देवी लाल ही सही मायने में कमजोर एवं पिछड़े वर्गों के हितों के रक्षक थे ।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पिछड़े वर्ग के अधिकतर नेता चौधरी देवीलाल की राजनीतिक पाठशाला के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समाज के लोगों को चौधरी देवी लाल के प्रति समर्पित होकर उनकी विचारधारा के ध्वजवाहक युवा नेता दुष्यंत चौटाला का साथ देना चाहिए ताकि  इस जुमलेवाजो की सरकार से  प्रदेश के लोगों को छुटकारा मिल सके तथा प्रदेश में सही मायनों में तरक्की हो सके। 

आज की बैठक में जजपा के वरिष्ठ नेता पार्षद राजेश निषाद , कालका हल्का अध्यक्ष एवं पार्षद  मयंक लांबा, के सी भारद्वाज, महाबीर जांगड़ा , सतबीर धनखड़ ,  दीपक चौधरी, रजत गुर्जर  , ईश्वर सिंहमार , धीर सिंह ,  विजय पंचाल, हीरामन वर्मा, प्रतीक अहलावत , आजाद दिलेर, धर्म पाल शर्मा, मनीष गुर्जर, राजेन्द्र भूकल आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।