कज़ाख़िस्तान से लौटने पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का भारत के फरीदाबाद में किया स्वागत

International shooter Anmol Jain welcomed in Faridabad

International shooter Anmol Jain welcomed in Faridabad

बल्लभगढ़। दयाराम वशिष्ठ: International shooter Anmol Jain welcomed in Faridabad: अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर  अनमोल जैन का शुक्रवार को भारत में उनके घर पर वेदांता सोसायटी सेक्टर-2 बल्लभगढ़ पहुंचने शहर के राजनेताओं व पार्षद सहित अन्य लोगों ने अभिनन्दन किया। इस दौरान सभी ने अनमोल जैन को अपना आर्शीवाद देते हुए ओलंपिक में देश के लिए मैडल लाने का आर्शीवाद दिया।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन शुक्रवार की दोपहर कजाखिस्तान के शिमकेंट नामक शहर से 10 मीटर एयरपिस्टल में सिलवर मैडल जीतकर अपने घर लौटे थे। इस दौरान सबसे पहले उनके छोटे दादा राजेंद्र जैन प्रमोद जैन व उनकी दादी दर्शना जैन ने घर पर आकर अनमोल को सिलवर मैडल जीतने पर बधाई दी। इसके बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, टेक चंद शर्मा सहित सोसायटी निवासी एवं उद्योगपति योगेश कुमार बंसल,कमल कुमार गुप्ता, टिंकू गुप्ता सहित अनेकों शहरवासियों ने अनमोल जैन के निवास पर पहुंचकर उन्हें शॉल पहनाकर और गुलदस्ते भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा व कांगे्रस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि अनमोल जैन ने बचपन से अपना एक सपना सजोह रखा था कि वह देश के लिए अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर अपने प्रदेश, जिले व शहर का नाम रोशन करेगा। आज ऐसा ही अनमोल करके दिखा रहा है। अब उन्हें अनमोल से उम्मीद ही नहीं बल्कि भरोसा है कि वह आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। 

ओलंपिक में देश के लिए मैडल जीतना मेरा जनून 

एशियन शूटिंग चैपियनशिप में सिलवर मैडल (टीम ) के विजेता अनमोल जैन ने कहा कि अब उनका लक्ष्य आने वाले अंतरराष्ट्रीय में बेहतर प्रदर्शन करना है। जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षो में ओलंपिक में देश के लिए मैडल जीतना उनका जनून बन चुका है। उन्होंने कहा कि उनके इस सफर में उनके कोच राकेश सिंह की कड़ी मेहनत है। परिवार की ओर से भी उन्हें हर संभव सहयोग मिल रहा है। उनके दादा स्वर्गीय उदयचंद जैन व दादी प्रभा देवी का भी सपना था कि उनका पोता ओलंपिक में देश के लिए पदक लाए। जिसे वह पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।

चाइना में होने वाले वल्र्डकप में निशाना लगाएगा अनमोल 

चाइना में सितंबर माह में 7 सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाले वल्र्डकप में अनमोल जैन निशाना लगाएगा। कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल चाइना में भी देश का नाम रोशन अवश्य करेगा।