कुरुक्षेत्र में कष्ट निवारण समिति में सख्त हुए मंत्री राजेश नागर

Minister Rajesh Nagar became strict in the Grievance Redressal Committee
बैठक में 14 में से 6 शिकायतों का मौके पर समाधान, 3 शिकायतें अदालत में लंबित और 5 पर जल्द होगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र/ फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Minister Rajesh Nagar became strict in the Grievance Redressal Committee: हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर आज कुरुक्षेत्र में कष्ट निवारण समिति में सख्ती से पेश आए। उन्होंने बिजली कनैक्शन के एक मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं एफआईआर दर्ज करने में 7 माह का समय लगाने वाले 3 पुलिस अधिकारियों से भी डीएसपी जवाबतलब करेंगे।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गईं जिनमें से 6 का मौके पर ही समाधान किया गया। इसके अलावा 3 मामले अदालत में विचाराधीन होने से चर्चा में नहीं आ सके और बाकी 5 शिकायतों पर अधिकारियों को तेजी से कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। नागर ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि ब्रह्मसरोवर से तुरंत प्रभाव से डंपिंग स्थल से बदलने के भी आदेश दिए। राज्यमंत्री ने सिरसला निवासी शारदा रानी, गांव तंगौर निवासी ओमप्रकाश, विष्णु कॉलोनी निवासी सोमप्रकाश, नैसी डेरा निवासी मुख्तयार सिंह की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को अधिकारी गंभीरता से लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
इस मौके पर विधायक अशोक अरोडा, विधायक रामकरण, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
राज्यमंत्री राजेश नागर ने सेक्टर 17 निवासी शमशेर सिंह सांगवान, बलविन्द्र सिंह व अन्य नागरिकों की शिकायत का समाधान करते हुए कहा कि नगर परिषद की तरफ से सेक्टर 17 में सालों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कर दिया गया है और नई लाइट लगवा दी गई है, इस सेक्टर 17 की पार्क में मैदान को समतल करने का कार्य आगामी एक सप्ताह के अंदर पूरा कर दिया जाएगा और बच्चों को क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलने के मामले में कुछ नई व्यवस्था की जाएगी ताकि सीनियर सिटीजन को इस पार्क में किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने ना आए। इस पार्क में कुत्तों को लेकर घूमने वाले नागरिकों को रोकने व अन्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर परिषद की तरफ से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।
कूड़े संबंधी एक शिकायत पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने गंदगी फैलाने वाले नागरिकों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुबह व सांय के समय कर्मचारियों की डयूटी लगाने के आदेश दिए।