चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

Chandigarh School Bus Accident: चंडीगढ़ में आज एक स्कूल बस पलट गई। गनीमत यह रही कि, हादसे के वक्त बस में बच्चों की मौजूदगी नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अगर बच्चे बस में होते तो तस्वीर कुछ और भी हो सकती थी। यह एक निजी स्कूल की बस थी।

बताया जाता है कि, यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद उस दौरान हुआ जब बस सेक्टर-42 से होते हुए सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी। अचानक बस पलटने से मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। जब हादसा हुआ तो दौरान बस में एक चालक और सहायक की ही मौजूदगी थी। हादसे में दोनों ही सुरक्षित हैं।

इसके अलावा इस हादसे में आसपास से गुजर रहे किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ एंबुलेंस की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

कैसे हुआ हादसा?

हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि, सड़क पर किसी वाहन को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और इसके बाद बस पलट कर सीधा डिवाइडर पर बनी लोहे की ग्रिल में जा घुसी। बस की टक्कर से लोहे की ग्रिल भी टूटी है। वहीं हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक हो गई। जिसके चलते ट्रैफिक रेंग-रेंगकर आगे बढ़ता दिखा। हालांकि, पुलिस ने पूरा रास्ता खोलने के लिए जल्दी से बस को हटाने का काम शुरू किया।

हादसे की तस्वीरें

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43

 Chandigarh School Bus Accident Near Sector-43