कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे का किया विस्तार, 10 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे का किया विस्तार, 10 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे का किया विस्तार

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे का किया विस्तार, 10 जिलाध्यक्षों की निय

जैतो, 11 दिसंबर (रघुनंदन पराशर) : पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही हर दल पूरी तरह सक्रिय है।पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जहां उनकी पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' में नेताओं को शामिल किया जा रहा है, वहीं पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को भी बढ़ाया जा रहा है।
 आज कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' के लिए 10 जिलाध्यक्ष और 3 अध्यक्षों को नियुक्त किया है।  समिति के प्रभारी महासचिव कमल सैनी के अनुसार प्रवक्ता पृथिपाल सिंह पाली, प्रिंस खुल्लर और संदीप गोरसी को प्रवक्ता बनाया गया है। जिला अध्यक्षों में लुधियाना अर्बन के जगमोहन शर्मा, एसबीएस नगर (नवांशहर) के सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, फरीदकोट के संदीप सिंह 'सनी' बराड़, बठिंडा अर्बन के हरिंदर सिंह जौरकियान, बठिंडा ग्रामीण के प्रोफेसर भूपिंदर सिंह, फाजिल्का के कैप्टन शामिल हैं। एमएस बेदी, एसबीएस  लुधियाना ग्रामीण के लिए सतिंदर सिंह साथ, मानसा के लिए जीवन दास बावा, पटियाला शहरी के लिए केके।  मल्होत्रा ​​और संगरूर के लिए नवदीप सिंह मोखा।