Captain Amarinder Singh big statement on CM Channi Sidhu and Home Minister Randhawa

भड़क उठे कैप्टन अमरिंदर सिंह.... CM चन्नी, सिद्धू और गृह मंत्री रंधावा तीनों को लेकर दिया बड़ा बयान

Captain Amarinder Singh big statement on CM Channi Sidhu and Home Minister Randhawa

Captain Amarinder Singh big statement on CM Channi Sidhu and Home Minister Randhawa

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह CM चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भड़क उठे हैं| कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीनों पर ट्विटर के जरिये तीखे तेवर में बड़ा बयान दिया है| दरअसल, कैप्टन के भड़कने के पीछे की वजह पंजाब की सीमा पर ड्रोन का मिलना है| जो कि BSF द्वारा बीती रात पकड़ा गया है| 

क्या कहा कैप्टन ने?

कैप्टन ने पहले तो सीएम चन्नी को अपने लपेटे में लिया और कहा कि पूरे दिन भांगड़ा न करते रहें| दरअसल, कैप्टन ने कहा कि सीएम चन्नी को पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय गृह मंत्री को सक्रिय होने की सलाह देनी चाहिए। इसके अलावा कैप्टन ने आगे फिर सिद्धू पर बात की और चन्नी से कहा कि अपने पार्टी अध्यक्ष से भी कहो (अगर वह आपकी बात सुनते हैं) कि वह अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने को कहें! बतादें कि, सिद्धू जब हाल ही में करतारपुर साहिब गए थे तो पाकिस्तान में घुसते ही उन्होंने इमरान को अपना बड़ा भाई बता डाला था|

ड्रोन का पूरा मामला.....

पंजाब पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और इसी करके यहां अक्सर आतंकी गतिविधि का खतरा बरकरार रहता है| आयेदिन सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई न कोई गतिविधि देखी जाती है| वहीं, पंजाब की सीमा पर अब जो ड्रोन मिला वह बीती रात फिरोजपुर सीमावर्ती इलाके में मिला| BSF ने ड्रोन को पकड़ लेने के बाद आगे की कार्रवाई की| बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने बताया जब हमने ड्रोन का मूवमेंट देखा तो ये पाकिस्तान की तरफ वापस जा रहा था। यह वहीं से आया था|

यह भी पढ़ें -  बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे कैप्टन