BREAKING
पंजाब जेलों के लिए 'परिवर्तन का वर्ष' रहा 2025: सही मायनों में 'सुधार घर' बना रही मान सरकार; ₹126 करोड़ से AI हाई-टेक हुईं जेलें, हुनर और खेल से संवर रहा कैदियों का भविष्य ! मान सरकार ने 314 करोड़ का सुरक्षा कवच बनाकर 2.37 लाख अनाथ एवं आश्रित बच्चों का भविष्य किया मजबूत 'माथे से बहता खून और हाथ में डंडा'; सलमान खान ने फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का दमदार टीज़र किया जारी, दिखा डेयरिंग अंदाज पंजाब में SSP विजिलेंस सस्पेंड; भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले को लेकर किया निलंबित, पढ़ें पंचकूला में तेंदुआ घुसने से फैली दहशत, VIDEO; जंगल छोड़ रिहायशी इलाके में कर रहा हलचल, लोग डरे, वन विभाग ने जाल बिछाया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लौटे काम पर

Amitab200

मुंबई। Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब काम पर लौट आए हैं। कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र समेत पूरे देश में केस बढ़ते जा रहे हैं।

कई जगह शूटिंग भी बंद कर दी गई हैं। अमिताभ बच्चन ने कोरोना महामारी को लेकर काम बंद कर दिया था। वह इस महामारी के चलते अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे थे लेकिन अब वे काम पर लौट आए हैं।

अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि वह दोबारा वर्क मोड पर आ गए हैं। उन्होंने लिखा, ओके.. बैक टू वर्क, मास्क, सेनेटाइजर, दूरी के साथ। फोटो में देखा जा सकता है कि अमिताभ सफेद रंग की हुडी और काला पैंट पहने हुए है। वे अपनी कार से उतर रहे है और उनके हाथ में मोबाइल है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्लोज-अप फोटो शेयर बताया था कि उनके पास कोई काम नहीं है। अमिताभ फोटो में बड़े चश्मे और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा था, "काम वाम सब बंद है...बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है। "