नवरात्रों के उपलक्ष्य पर शिवा मार्केट सेक्टर 9 में लगा रक्तदान शिविर

नवरात्रों के उपलक्ष्य पर शिवा मार्केट सेक्टर 9 में लगा रक्तदान शिविर

नवरात्रों के उपलक्ष्य पर शिवा मार्केट सेक्टर 9 में लगा रक्तदान शिविर

नवरात्रों के उपलक्ष्य पर शिवा मार्केट सेक्टर 9 में लगा रक्तदान शिविर

40 लोगों ने किया दूसरों की ज़िंदगी बचाने के लिए रक्तदान

पंचकूला 10 अक्टूबर 2021। विश्वास फाउंडेशन व शिवा मार्केट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मिलकर आज इनर मार्केट सेक्टर-9 पंचकूला में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में एकत्रित किया। 40 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और 3:00 बजे तक चला। शिविर का उद्घाटन शिवा मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 9 के प्रधान सुरेन्द्र कुमार बंसल के करकमलों द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस अवसर पर उनके साथ राजेन्द्र गुलाटी मौजूद रहे। 

प्रधान सुरेन्द्र कुमार बंसल ने बताया कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता। 

राजेन्द्र गुलाटी ने बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। बल्कि सभी को 90 दिन अथवा तीन महीने में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। 

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से प्रदूमन बरेजा, श्यामसुन्दर साहनी, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।