दिल्ली में कल से शुरू होगा अब तक का सबसे बड़ा फैशन ज्वेलरी शो

दिल्ली में कल से शुरू होगा अब तक का सबसे बड़ा फैशन ज्वेलरी शो

दिल्ली में कल से शुरू होगा अब तक का सबसे बड़ा फैशन ज्वेलरी शो

दिल्ली में कल से शुरू होगा अब तक का सबसे बड़ा फैशन ज्वेलरी शो

दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा तीन दिवसीय फैशन ज्वेलरी शो प्रगति मैदान के हॉल न 12  में 4-6 दिसम्बर  को होगा जिसमें देश भर से फैशन ज्वेलरी से संबंधित  कारोबारी हिस्सा लेंगे. यह शो पूरी तरह से बी टू बी होगा. इसमें पूरे देश से मनुफक्चरर्स, होलसेलर्स आकर अपने ज्वेलरी का प्रदर्शन करेंगे. 
    इस शो के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए शो के संचालक सुमेर नाथ व निमेष जैन ने बताया कि यह उत्तर भारत का बी टू बी सबसे बड़ा इमीटेशन ज्वेलरी ज्वेलरी शो होने जा रहा है जिसमे सौ से ज्यादा ब्रांड्स व अस्सी  से ज्यादा एक्सजिबिटर्स हिस्सा लेंगे जिसने मुम्बई,दिल्ली, पंजाब,उत्तर प्रदेश, गुजरात व अन्य प्रदेश से आ रहे है।इस शो  कारोबारियों को काफी फायदा होने की संभावना है।शो का आयोजन ए 9 मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है जिसमे ज्वेलरी जोन मैगज़ीन व निमेष जैन इंटरप्राइजेज  का सहयोग है. शो में गोल्ड फॉर्मिंग ज्वेलरी, स्टूडेड ज्वेलरी, ए डी ज्वेलरी, कुंदन स्टूडेड ज्वेलरी, फैशन ज्वेलरी एक्सेसरीज, रॉ मैटेरियल्स, मशीनरी जैसे वेंडर्स भाग लेंगे. आयोजन समिति के पियूष मल्होत्रा ने एक मुलाकात में बताया कि इस शो में दस हजार से भी ज्यादा कारोबारी के आने की संभावना है. शो के सहयोगी विवाह क्रिएशन, अरिहंत ज्वेलर्स, शुभम ज्वेलरी व कृष्णा स्वेता का उन्होंने आभार व्यक्त किया.