किसानों को हो रही खाद और बीज की किल्‍लत के लिए भाजपा सरकार जिम्‍मेदार : किशोर कुमार

किसानों को हो रही खाद और बीज की किल्‍लत के लिए भाजपा सरकार जिम्‍मेदार : किशोर कुमार

किसानों को हो रही खाद और बीज की किल्‍लत के लिए भाजपा सरकार जिम्‍मेदार : किशोर कुमार

किसानों को हो रही खाद और बीज की किल्‍लत के लिए भाजपा सरकार जिम्‍मेदार : किशोर कुमार

एमएसपी पर धान की खरीद सुनिश्चित करे सरकार 

सहरसा (बिहार) : नव निर्माण मंच के संस्‍थापक और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने किसानों को हो रही, खाद और बीज की किल्‍लत के लिए सीधे तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा नीत सरकार सिर्फ घोषणा में मस्‍त है और किसान खाद व बीज की किल्‍लत और उसकी कालाबाजारी से पस्‍त है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि रबी की फसल के लिए जल्‍द से जल्‍द खाद और बीज की उपलब्‍धता सरकार सुनिश्चित करे। उक्‍त बातें, शनिवार को उन्‍होंने सहरसा जिले के सौर बाजार के सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए कहा। किसान खाद व बीज की कालाबाजारी और किल्‍लत के खिलाफ सड़क पर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे। उन्‍हें संबोधित करते हुए किशोर कुमार ने कहा कि खेत, खेती के लिए तैयार है लेकिन किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है। तो क्‍या अब किसान, अच्‍छे दिन का जाप कर पकौड़े की बुआई करें। पूर्व विधायक ने कहा कि अभी खेती का समय है। खाद की जितनी आपूर्ति होनी चाहिए, उसका मात्र 30 प्रतिशत जिले में आ रहा है। उसमें भी बिचौलिए हावी हैं। इधर सरकार प्रतिदिन सिर्फ घोषणा कर, वाहवाही लूटने में मस्‍त है। उन्‍होंने कहा कि देश के किसानों के खराब हालात के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरी तरह से जिम्‍मेवार है। यूँ कहें कि मोदी सरकार, किसानों को अपना दुश्‍मन समझती है। किशोर कुमार ने पूछा कि सरकार के लोग जो 30 प्रतिशत आवंटन की बात करते हैं, तो उस हिसाब से उतना खाद और बीज उचित मूल्‍य पर मिलना चाहिए। लेकिन वो भी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा उन्‍होंने बिहार में धान की ब्रिकी पर सरकार की उदासीनता पर सवाल खड़े किए और कहा कि आज किसान अपने धान औने- पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं। बेहद हैरानी की बात है कि किसान मात्र 1000 रुपए क्विंटल धान को बेचने को विवश हैं, जो किसानों के साथ घोर नाइंसाफी है। उन्‍हें तो लागत मूल्‍य भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे धान बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि सरकार के मुलाजिम इन्हीं बिचौलिए से धान खरीद रहे हैं। अंत में उन्‍होंने कहा कि नव निर्माण मंच किसानों की परेशानी को समझते हुए, बीते 20 दिनों से आंदोलन और संघर्ष कर रही है, जिससे आंशिक सुधार हुआ है। लेकिन वह पर्याप्‍त नहीं है। इसलिए सरकार इस ओर ध्‍यान दे। साथ ही, सरकार किसानों के धान की खरीद एमएसपी पर सुनिश्चित करे। इसी मांग को लेकर किसान आज सड़क पर आये हैं, जिसका हम पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं। इस प्रदर्शन में रिंकू यादव, पृथ्वी यादव, महेंद्र यादव, नरेश यादव, ओमप्रकाश मुन्ना, भटेस्वर शर्मा, पिंकेश यादव, विपुल सिंह, भोला यादव, वीरेंद्र राम, चंदेस्वरी यादव, सुरेंद्र यादव, पवन यादव, चुनचुन यादव, रणबीर कुमार, भोला यादव, संजय साह, रमेश यादव, कैलाश दास सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।
मुकेश कुमार सिंह