ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑनलाइन ट्रोल्स को बेनकाब करने के लिए सोशल मीडिया कानून पेश करेगी
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑनलाइन ट्रोल्स को बेनकाब करने के लिए सोशल मीडिया कानून पेश करेगी

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑनलाइन ट्रोल्स को बेनकाब करने के लिए सोशल मीडिया कानून पेश करेगी

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑनलाइन ट्रोल्स को बेनकाब करने के लिए सोशल मीडिया कानून पेश करेगी

सिडनी। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने ट्रोल विरोधी कानून की पहल की है, जिसके प्रभाव में आने पर फेसबुक व ट्विटर जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को गुमनाम यूजर की पहचान बतानी होगी।एबीसी न्यूज के अनुसार, देश में नया कानून लागू होने के बाद इंटरनेट मीडिया कंपनियों को अपने सभी यूजर का विस्तृत ब्योरा जुटाना होगा। मानहानि से जुड़े मुकदमों की सुनवाई के दौरान अदालत इंटरनेट मीडिया कंपनियों को यूजर का ब्योरा देने के लिए विवश कर सकती है।

रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 'कंपनी को शिकायत सेल का गठन करना होगा और अगर कोई यूजर आनलाइन अपमानित किए जाने की शिकायत करता है तो उसका समुचित निवारण करना होगा। अगर शिकायतकर्ता कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होता है तो वह अदालत में मुकदमा दाखिल कर सकता है। कार्यवाही के दौरान कंपनियों को यूजर का ब्योरा पेश करना होगा।'

रिपोर्ट में बताया गया है कि विधेयक के प्रारूप को इसी हफ्ते सार्वजनिक किया जा सकता है, जबकि विधेयक को अगले साल की शुरुआत में संसद में पेश किया जा सकता है। मारिसन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'असली दुनिया में जो नियम प्रभावी हैं, उन्हें डिजिटल व आनलाइन प्लेटफार्म पर भी लागू होना चाहिए। आनलाइन की आभासी दुनिया में जंगलराज नहीं होना चाहिए, जहां कोई भी किसी को ट्रोल करते हुए अपमानित करे और आघात पहुंचाए।'

मारिसन ने कहा, 'हम परीक्षण के ऐसे मामलों को तलाशेंगे जो कानून को मजबूत कर सकें। जो कंपनियां कानून को हल्के में लेंगी, उन्हें अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।' इस मुद्दे पर फेसबुक व ट्विटर ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।