स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न काडरों के 12,772 पदों का विज्ञापन जारी
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न काडरों के 12,772 पदों का विज्ञापन जारी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न काडरों के 12

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न काडरों के 12,772 पदों का विज्ञापन जारी

राज्य सरकार मानक शिक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध: परगट सिंह

चण्डीगढ़, 17 दिसंबर:
    राज्य भर में मानक शिक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज विभिन्न काडरों के 12,772 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों समेत अब तक कुल 20,166 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया अधीन है।
    इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने बताया कि आज जारी की गए पदों में विभिन्न विषयों से सम्बन्धित मास्टर काडर की 4185, आर्ट एंड क्राफ्ट की 250, लैक्चरर काडर की विभिन्न विषयों से सम्बन्धित 343 और ई.टी.टी. के 5994 पदों के अलावा प्राईमरी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए पी.टी.आई. के 2000 पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह भर्ती केवल मेरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग से होगी।
    शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि पिछले साढ़े चार सालों के अरसे के दौरान कुल 14,534 अध्यापकों की भर्ती की गई है, जिससे राज्य सरकार की प्रभावशाली शैक्षिक ढांचा प्रदान करने की प्रतिबद्धता सिद्ध होती है।