72.99 percent voting in Nagaland and 63.91 in Meghalaya so far

नगालैंड में अब तक 72.99 फीसद और मेघालय में 63.91 हुआ मतदान

Voting in Nagaland and Meghalaya

72.99 percent voting in Nagaland and 63.91 in Meghalaya so far

Voting in Nagaland and Meghalaya:नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। नगालैंड और मेघालय की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नगालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ है।

बता दें कि दोपहर 1 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 44.73 और नगालैंड चुनाव में 57.06 फीसद मतदान हुआ है। वहीं, नगालैंड में 11 बजे तक 35.76 और मेघालय में 26.70 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोटरों से भारी संख्या में मतदान की अपील की थी।

खबरें और भी हैं.... पंजाब में कांग्रेस नेता की हत्या; मैरिज पैलेस में गोलियों से भूना, अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले मौत

मेघालय में अब तक 63.91 और नगालैंड में 72.99 फीसद हुआ मतदान
मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नगालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ है।

खबरें और भी हैं....इटली मे समुद्र में नाव डूबने से करीब 59 प्रवासियों की मौत, कुछ है लापता

मेघालय और नगालैंड चुनाव के लिए थोड़ी देर में समाप्त होगी वोटिंग
मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग थोड़ी ही देर में समाप्त हो जाएगी। बता दें कि नगालैंड और मेघालय की 59-59 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान जारी है।मेघालय में सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग जारी है। इस दौरान बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने मतदान किया। मेघालय में अलग-अलग पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान महिलाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला।

72.99 percent voting in Nagaland and 63.91 in Meghalaya so far