कैथल में सड़क हादसे में 31 वर्षीय युवक की मौत: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार संजय ने दम तोड़ा
31-year-old youth dies in road accident in Kaithal:
31-year-old youth dies in road accident in Kaithal: कैथल जिले में पाई-पूंडरी रोड पर एक सड़क हादसे में 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बाइक पर सवार होकर गांव सेरधा से पिहोवा जा रहा था। पाई गांव के नजदीक एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव सेरधा निवासी संजय के रूप में हुई है।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया। परिजन युवक को नागरिक अस्पताल कैथल ले गए, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। हालांकि, चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही संजय की मौत हो गई।
मृतक के चचेरे भाई धर्मवीर ने बताया कि संजय पिहोवा की एक निजी कंपनी में सहायक के पद पर कार्यरत था। वह रोजाना की तरह सुबह अपने काम पर गांव सेरधा से पिहोवा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। धर्मवीर के अनुसार, संजय अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था।
संजय के माता-पिता बुजुर्ग हैं और उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। संजय की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और उसका एक आठ महीने का बेटा भी है। परिवार का गुजारा संजय की कमाई पर ही निर्भर था।
पूंडरी थाना के जांच अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ पूंडरी थाना में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।