श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा 26 वा विशाल श्री श्याम महोत्सव
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा 26 वा विशाल श्री श्याम महोत्सव

26th Vishal Shri Shyam Festival

26th Vishal Shri Shyam Festival

26th Vishal Shri Shyam Festival: श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा  26 वा विशाल श्री श्याम महोत्सव आज सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक प्राचीन हनुमान मंदिर सैक्टर 32 चण्डीगढ़ में धूम धाम से मनाया गया जिसमें ट्राईसिटी, हरियाणा पंजाब दिल्ली के श्याम भगतो ने भाग लिया
इस अवसर पर विशाल श्याम दरबार दिल्ली के कारीगरों द्वारा बनाया गया और दरवार ओर बाबा का ओलोंकिक श्रृंगार कोलकाता से मंगवाए भव्य फूलों से सजाया गया श्री श्याम  महोत्सव कार्यक्रम में खाटू श्याम प्रचार मंडल ट्रस्ट द्वारा हवन यज्ञ पूजा पाठ कर पंडित रविंद्र शास्त्री द्वारा गणेश वंदना गा कर कीर्तन का शुभारम्भ किया गया   इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्री कन्हैया मित्तलद्वारा भजन "कीर्तन की है रात आज बाबा थाने आणो है थानों कोल निभानो है",,,,,,,,,,," कारोबार मेरो बाला जी चलावे",,,,,,,,,,  "छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,",,,,,,,,,,"राम जी की सेना चली",,,,,,,,,,,,,,,,, "मैं नचाना श्याम दे नाल",,,,,,,,,,,,,,,भजनों से भगतों का मन मोह लिया उनके साथ इस अवसर पर संजय खेमका,अश्वनी शर्मा (मोन्टु) , बबिता तनबर , महावीर अग्रवाल ने भी अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के मधुर भजनों से भगतो ने आनंद लिया इस अवसर ट्रस्ट प्रधान जगदीश अग्रवाल ने सभी गणमान्यों अतिथियों को पगड़ी पहनाकर कर मोनेटो दे कर स्वागत किया  कीर्तन के उपरांत आरती कर 56 भोग का प्रसाद वितरित किया और बाबा का अटूट भंडारा शाम 8 से  वितरित किया गया