विधानसभा बैक डोर भर्ती में बर्खास्त 228 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, विशेष अनुग्रह याचिका खारिज

विधानसभा बैक डोर भर्ती में बर्खास्त 228 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, विशेष अनुग्रह याचिका खारिज

विधानसभा बैक डोर भर्ती में बर्खास्त 228 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं

विधानसभा बैक डोर भर्ती में बर्खास्त 228 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं

Vidhansabha Back Door Recruitment: उत्तराखंड विधानसभा कर्मचारियों की विशेष याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका निरस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को सही ठहराया है। इससे पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने भी विधानसभा कर्मचारियों (Vidhansabha Back Door Recruitment) को बर्खास्त करने के विधानसभा सचिवालय के आदेश को सही ठहराया था।

अब बर्खास्त कर्मचारियों की ओर से दायर एसएलपी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से पैरवी कर रहे वकील अमित तिवारी ने बताया कि वर्ष 2021 में विधानसभा में तदर्थ रूप से नियुक्त हुए 72 कर्मचारियों द्वारा दाखिल की गई याचिका को आज शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय की डबल बेंच के न्यायधीश हृषिकेश रॉय और न्यायधीश मनोज मिश्रा ने सुना और याचिकाकर्ताओं की याचिका को निरस्त करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को सही ठहराया।

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी ने नियम विरूद्ध तदर्थ नियुक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए  2016 से 2021 में तदर्थ आधार पर नियुक्त 228 कर्मचारियों की विशेषज्ञ जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सेवाएं समाप्त कर दी थी।

विधानसभा सचिवालय में 396 पदों पर बैक डोर नियुक्तियां (Vidhansabha Back Door Recruitment) 2001 से 2015 के बीच हुई है जिनको नियमित किया जा चुका है। याचिकाओं में कहा गया था कि 2014 तक तदर्थ नियुक्त कर्मचारियों को चार वर्ष से कम की सेवा में नियमित नियुक्ति दे दी गई लेकिन उन्हें छह वर्ष के बाद भी नियमित नहीं किया और अब उन्हें हटा दिया गया।

या पढ़ें:

सरकारी भूमि से अवैध धार्मिक निर्माण हटाने के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, निर्णय रखा सुरक्षित

ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर देर रात हुआ हादसा, पलटी यूपी के मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्राली

दूधली-मोथरोवाला मार्ग पर आ धमका हाथी, लोगों के पीछे दौड़ा तो मच गई अफरा-तफरी